scorecardresearch

मिडकैप स्‍कीम: म्‍यूचुअल फंड्स की इन स्‍कीम ने किया कमाल, 1, 3, 5, 10 और 15 साल, लगातार दे रही हैं तगड़ा रिटर्न

MId-Cap Funds: मिडकैप फंड कैटेगिरी की कई स्‍कीम ऐसी हैं, जिनमें 1 साल में डबल डिजिट यहां तक कि 20 से 25 फीसदी रिटर्न मिला है.

MId-Cap Funds: मिडकैप फंड कैटेगिरी की कई स्‍कीम ऐसी हैं, जिनमें 1 साल में डबल डिजिट यहां तक कि 20 से 25 फीसदी रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
मिडकैप स्‍कीम: म्‍यूचुअल फंड्स की इन स्‍कीम ने किया कमाल, 1, 3, 5, 10 और 15 साल, लगातार दे रही हैं तगड़ा रिटर्न

Mutual Funds: इस साल इक्विटी ओरिएंटेड म्‍यूचुअल फंड की बात करें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है.

Mutual Funds Midcap Funds Return: साल 2022 में इक्विटी मार्केट में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि साल के आखिर में बाजार का रिटर्न पॉजिटिव हो गया है. इस साल इक्विटी ओरिएंटेड म्‍यूचुअल फंड की बात करें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है. मिडकैप फंड कैटेगिरी की कई स्‍कीम ऐसी हैं, जिनमें 1 साल में डबल डिजिट यहां तक कि 20 से 25 फीसदी रिटर्न मिला है. इनमें से कुछ स्‍कीम ऐसी हैं, जिनमें साल दर साल बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. 1 साल हो या 3 साल, 5 साल, 10 साल या 15 साल, ये स्‍कीम लगातार तगड़ा रिटर्न देती आ रही हैं. हमने यहां ऐसी कुछ स्‍कीम की जानकारी दी है.

किस कैटेगिरी में कितना मिला रिटर्न

इस साल की बात करें तो इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की मल्‍टीकैप कैटेगिरी ने 13.4%, लाजैकैप कैटेगिरी ने 7.0%, लार्ज एंड मिडकैप कैटेगिरी ने 7.6%, मिडकैप कैटेगिरी ने 10.6%, स्‍मालकैप कैटेगिरी ने 9.3%, ELSS ने 12.7%, और सेक्‍टोरल/थीमैटिक ने 8.4% का औसत रिटर्न दिया है.

Advertisment

RIL का शेयर 2600 के पार, मुकेश अंबानी ने 2850 करोड़ में खरीदा Metro India का कारोबार, रिटेल बिजनेस को मिलेगा बूस्‍ट

HDFC मिडकैप फंड

HDFC मिडकैप फंड ने 1 साल में 20 फीसदी रिटर्न दिया है. स्‍कीम का 3 साल का रिटर्न 25 फीसदी, 5 साल का रिटर्न 11 फीसदी, 10 साल का रिटर्न 19 फीसदी और 15 साल का रिटर्न 15 फीसदी रहा है. 1 लाख रुपये की 15 साल में वैल्‍यू 8.30 लाख रुपये हो गई. जबकि जिन्‍होंने मंथली 10,000 रुपये की SIP की उनकी वैल्‍यू 15 साल में 93 लाख हो गई.

कुल एसेट्स: 36,158 करोड़ (30-Nov-2022 तक)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.60 फीसदी (30-Nov-2022 तक)

PPF vs SSY: यहां 22.50 लाख है निवेश की अपर लिमिट, लेकिन एक स्‍कीम देगी 23 लाख एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने 1 साल में 13 फीसदी रिटर्न दिया है. स्‍कीम का 3 साल का रिटर्न 25 फीसदी, 5 साल का रिटर्न 14 फीसदी, 10 साल का रिटर्न 16 फीसदी और 15 साल का रिटर्न 12 फीसदी रहा है. 1 लाख रुपये की 15 साल में वैल्‍यू 5.22 लाख रुपये हो गई. जबकि जिन्‍होंने मंथली 10,000 रुपये की SIP की उनकी वैल्‍यू 15 साल में 70.30 लाख हो गई.

कुल एसेट्स: 13,861 करोड़ (30-Nov-2022 तक)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.59 फीसदी (30-Nov-2022 तक)

सुंदरम मिडकैप फंड

सुंदरम मिडकैप फंड ने 1 साल में 13 फीसदी रिटर्न दिया है. स्‍कीम का 3 साल का रिटर्न 19 फीसदी, 5 साल का रिटर्न 7 फीसदी, 10 साल का रिटर्न 16 फीसदी और 15 साल का रिटर्न 12 फीसदी रहा है. 1 लाख रुपये की 15 साल में वैल्‍यू 5.47 लाख रुपये हो गई. जबकि जिन्‍होंने मंथली 10,000 रुपये की SIP की उनकी वैल्‍यू 15 साल में 71 लाख हो गई.

कुल एसेट्स: 7474 करोड़ (30-Nov-2022 तक)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.88 फीसदी (30-Nov-2022 तक)

क्‍वांट मिडकैप फंड

सुंदरम मिडकैप फंड ने 1 साल में 25 फीसदी रिटर्न दिया है. स्‍कीम का 3 साल का रिटर्न 36 फीसदी, 5 साल का रिटर्न 19 फीसदी, 10 साल का रिटर्न 16 फीसदी और 15 साल का रिटर्न 10 फीसदी रहा है. 1 लाख रुपये की 15 साल में वैल्‍यू 4.17 लाख रुपये हो गई. जबकि जिन्‍होंने मंथली 10,000 रुपये की SIP की उनकी वैल्‍यू 15 साल में 67 लाख हो गई.

कुल एसेट्स: 1273 करोड़ (30-Nov-2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.68 फीसदी (30-Nov-2022 तक)

Midcap Stocks Mid Cap Indices Equity Funds Mutual Fund