scorecardresearch

Investment Schemes: 2002 में शुरू की थी 5000 रु की SIP, अब मिलेंगे 2 करोड़, ये हैं मिडकैप में पैसा लगाने वाली बेस्‍ट 4 स्‍कीम

Midcap Funds SIP Calculator: धैर्य रखकर लंबी अवधि के लिए अच्‍छी स्‍कीम में पैसा लगाते हैं तो कई गुना रिटर्न मिलने की उम्‍मीद बढ़ जाती है. बाजार के रिटर्न पर नजर डालें तो ऐसा हुआ है.

Midcap Funds SIP Calculator: धैर्य रखकर लंबी अवधि के लिए अच्‍छी स्‍कीम में पैसा लगाते हैं तो कई गुना रिटर्न मिलने की उम्‍मीद बढ़ जाती है. बाजार के रिटर्न पर नजर डालें तो ऐसा हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Investment Schemes: 2002 में शुरू की थी 5000 रु की SIP, अब मिलेंगे 2 करोड़, ये हैं मिडकैप में पैसा लगाने वाली बेस्‍ट 4 स्‍कीम

Midcap[ Funds: निवेश और बचत की बात करें तो इसमें धैर्य और अनुशासन का बड़ा अहम रोल है.

Midcap Mutual Funds SIP Return: निवेश और बचत की बात करें तो इसमें धैर्य और अनुशासन का बड़ा अहम रोल है. धैर्य रखकर अगर लंबी अवधि के लिए अच्‍छी स्‍कीम में पैसा लगाते हैं तो कई गुना रिटर्न मिलने की उम्‍मीद बढ़ जाती है. अगर बाजार के रिटर्न पर नजर डालें तो ऐसा हुआ है. यहां हर महीने 5 हजार रुपये बचत करने वाले निवेशक करोड़पति बन गए हैं. हमने यहां म्‍यूचुअल फंड की मिडकैप कैटेगिरी के ऐसे कुछ फंड की यहां जानकारी दी है. इनमें 20 साल के एसआईपी का टॉप रिटर्न करीब 20 फीसदी सालाना के हिसाब से रहा है. टॉप रिटर्न देने वाली स्‍कीम में 20 साल के लिए 5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू अब 2 करोड़ के करीब हो गई है.

Sundaram Mid Cap Fund

20 साल का रिटर्न: 19.70% सालाना
5000 रु SIP की 20 साल में वैल्‍यू: 1,95,81,155 रुपये
20 साल में कुल कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
कुल एसेट्स: 7,156 करोड़ (As on 31-Jul-2022)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.85% (As on 31-Jul-2022)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये

Advertisment

Multibagger Stock: 10% कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयर ने भरी उड़ान, 350% दिया रिटर्न, आगे भी कमाई का मौका

Nippon India Growth Fund

20 साल का रिटर्न: 19.40% सालाना
5000 रु SIP की 20 साल में वैल्‍यू: 1,94,65,869 रुपये
20 साल में कुल कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
कुल एसेट्स: 13,225करोड़ (As on 31-Aug-2022)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.87% (As on 31-Jul-2022)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये

Franklin India Prima Fund

20 साल का रिटर्न: 17.89% सालाना
5000 रु SIP की 20 साल में वैल्‍यू: 1,52,04,712 रुपये
20 साल में कुल कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
कुल एसेट्स: 7,277 करोड़ (As on 31-Jul-2022)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.88% (As on 31-Jul-2022)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये

Quant Mid Cap Fund

20 साल का रिटर्न: 14.32% सालाना
5000 रु SIP की 20 साल में वैल्‍यू: 64,66,018 रुपये
20 साल में कुल कुल निवेश: 13,00,000 रुपये
कुल एसेट्स: 621 करोड़ (As on 31-Jul-2022)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.68% (As on 31-Jul-2022)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये

म्‍यूचुअल फंड में निवेश के फायदे

म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम आपके पैसे को शेयर बाजार में निपवेश करती है. लेकिन यहां पैसे किसी एक शेयर की बजाए, अलग अलग कंपनियों के शेयरों में लगाए जाते हैं. इससे निवेशकों का पोर्टफोलियो डज्ञइवर्सिफाइड हो जाता है और उन्‍हें बाजार के जोखिम से सुरक्षा मिलती है. वहीं एसआईपी का फायदा यह है कि इसमें एक मुश्‍त पैसे लगाने की बजाए लंबी अवधि तक हर महीने एक तय रकम लगाने की सुविधा है. इससे समयम समय पर अपने निवेशक के आंकलन की सुविधा मिलती है. वहीं लंबी अवधि का निवेश होने से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.

Midcap Stocks Mid Cap Indices Sip Investment Sip Calculator Mutual Fund