scorecardresearch

Midcap Funds: 3, 5, 10,15 और 20 साल, ये स्‍कीम लगातार दे रही हैं हाई रिटर्न, 1 लाख के बदले 76 लाख तक मिला फंड

Best Investment Scheme: बाजार में रैली आने पर मिडकैप में लार्जकैप की तुलना में हाई रिटर्न मिलता है. मिडकैप में पैसे लगाने वाली कई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने निवेशकों को अमीर बना दिया है.

Best Investment Scheme: बाजार में रैली आने पर मिडकैप में लार्जकैप की तुलना में हाई रिटर्न मिलता है. मिडकैप में पैसे लगाने वाली कई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने निवेशकों को अमीर बना दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Midcap Funds: 3, 5, 10,15 और 20 साल, ये स्‍कीम लगातार दे रही हैं हाई रिटर्न, 1 लाख के बदले 76 लाख तक मिला फंड

midcap investment: घरेलू निवेशकों के लिए मिडकैप सेग्‍मेंट हमेशा पसंद रहा है.

Best return giving midcap mutual funds: मिडकैप शेयरों को लेकर अक्‍सर चर्चा होती रहती है. घरेलू निवेशकों के लिए मिडकैप हमेशा पसंद रहा है. इसके पीछे वजह यह है कि बाजार में लंबी रैली आने पर ये लार्जकैप की तुलना में हाई रिटर्न देते हैं. हालांकि बहतु से निवेशक बाजार से बहुत ज्‍यादा जोखिम नहीं चाहते हैं. ऐसे में मिडकैप शेयरों में सीधा पैसा लगाने की जगह मिडकैप म्‍यूचुअल फंड बेहतर विकल्‍प है. म्‍यूचुअल फंड बाजार में मिडकैप स्‍टॉक में पैसे लगाने वाली ऐसी कई स्‍कीम हैं, जो लगातार हाई रिटर्न देती आ रही है.

हमने यहां कुछ ऐसे मिडकैप फंड के बारे में जानकारी दी है, जिनमें 3 साल, 5 साल, 10 साल, 15 साल और 20 साल के दौरान हाई रिटर्न मिलता आया है. इसमें टॉप रिटर्न की बात करें तो निवेशकों का 1 लाख रुपये 20 साल बाद 76 लाख रुपये हो गया. उन्‍हें 20 साल के दौरान लगातार 24 फीसदी सालाना से ज्‍यादा तक रिटर्न मिला है. बता दें कि मिडकैप फंड द्वारा आपका पैसा मिडकैप शेयरों में लगाया जाता है.

Nippon Ind Growth

Advertisment

3 साल का रिटर्न: 24.15%
5 साल का रिटर्न: 14.97%
10 साल का रिटर्न: 16.27%
15 साल का रिटर्न: 12.70%
20 साल का रिटर्न: 24.19%

निप्‍पनॅन इंडिया ग्रोथ फंड में अगर मैक्सिमम 20 साल की SIP की बात करें तो यहां 5000 रुपये मंथसली निवेश की कुल वैल्‍यू 1,88,22,514 रुपये हो गई. वहीं 1 लाख कए एक मुश्‍त निवेश 76 लाख बन गया.

Tata Motors ने लॉन्‍च किया Tiago EV, तो ब्रोकरेज हाउस हुए लट्टू, कहा- शेयर में आएगी 35% तेजी

Sundaram Midcap

3 साल का रिटर्न: 17.98%
5 साल का रिटर्न: 8.96%
10 साल का रिटर्न: 16.08%
15 साल का रिटर्न: 13.24%
20 साल का रिटर्न: 23.94%

सुंदरम मिडकैप फंड में अगर मैक्सिमम 20 साल की SIP की बात करें तो यहां 5000 रुपये मंथसली निवेश की कुल वैल्‍यू 1,88,06,133 रुपये हो गई. वहीं 1 लाख कए एक मुश्‍त निवेश 72.68 लाख बन गया.

Franklin Ind Prima

3 साल का रिटर्न: 16.59%
5 साल का रिटर्न: 10.51%
10 साल का रिटर्न: 17.50%
15 साल का रिटर्न: 12.71%
20 साल का रिटर्न: 22.16%

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा मिडकैप फंड में अगर मैक्सिमम 20 साल की SIP की बात करें तो यहां 5000 रुपये मंथसली निवेश की कुल वैल्‍यू 1,48,27,900 रुपये हो गई. वहीं 1 लाख कए एक मुश्‍त निवेश 55.13 लाख बन गया.

Tata Midcap Growth

3 साल का रिटर्न: 19.93%
5 साल का रिटर्न: 12.87%
10 साल का रिटर्न: 17.79%
15 साल का रिटर्न: 12.68%
20 साल का रिटर्न: 20.35%

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड में अगर मैक्सिमम 20 साल की SIP की बात करें तो यहां 5000 रुपये मंथसली निवेश की कुल वैल्‍यू 1,28,44,901 रुपये हो गई. वहीं 1 लाख कए एक मुश्‍त निवेश 41 लाख बन गया.

Quant Mid Cap

3 साल का रिटर्न: 33.96%
5 साल का रिटर्न: 19.72%
10 साल का रिटर्न: 15.57%
15 साल का रिटर्न: 10.13%
20 साल का रिटर्न: 12.88%

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड में अगर मैक्सिमम 20 साल की SIP की बात करें तो यहां 5000 रुपये मंथसली निवेश की कुल वैल्‍यू 62,26,485 रुपये हो गई. वहीं 1 लाख कए एक मुश्‍त निवेश 11.32 लाख बन गया.

Midcap Stocks Mid Cap Indices Mutual Fund Mutual Fund Investment