/financial-express-hindi/media/post_banners/AMSk6zI8tQPkfMGG11b0.jpg)
NFO: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने मिरे एसेट फ्लेक्सी कैप फंड के लॉन्च की घोषणा की है.
Mirae Asset Flexi Cap Fund: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने मिरे एसेट फ्लेक्सी कैप फंड के लॉन्च की घोषणा की है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 3 फरवरी, 2023 को खुलेगा और 17 फरवरी, 2023 को बंद होगा. फंड का प्रबंधन मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड के फंड मैनेजर, वृजेश कसेरा द्वारा किया जाएगा. इस फंड में कम से कम शुरुआती निवेश 5,000 रुपये करना होगा, उसके बाद 1 रुपये के गुणक में कितना भी निवेश किया जा सकता है. मिरे एसेट फ्लेक्सी कैप फंड को NIFTY50 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
फ्लेक्सी कैप फंड के जरिए हर तरह के मार्केट कैप-लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश किया जाता है. इसका फायदा यह है कि निवेशकों को अलग अलग सेक्टर में हर साइज की कंपनियों में होने वाली ग्रोथ का फायदा मिलता है. इसमें निवेशकों को डाइवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है.
किनके लिए बेहतर विकल्प?
मिरे एसेट फ्लेक्सी कैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो लंबी अवधि के लिए यानी 5 साल या इससे भी ज्यादा समय तक निवेश करना चाहते हैं. साथ ही निवेशक एक कोर पोर्टफोलियो बनाने की प्रक्रिया में हैं. उन नए निवेशकों के लिए भी बेहतर विकल्प है, जो हर तरह के मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. एक ही फंड के जरिए उनका पैसा लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप हर तरह के शेयरों में लगाया जाता है.
ग्रोथ क्षमता वाली कंपनियों में निवेश
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड के फंड मैनेजर वृजेश कसेरा का कहना है कि भारत के ग्रोथ की कहानी अभी भी बहुत फ्लेक्सिबल है. निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था और साथ ही उन डाइवर्स सेक्टर की ग्रोथ में हिस्सा लेकर फायदा उठा सकते हैं, जो देश के विकास में योगदान करते हैं. बॉटम अप स्टॉक सेलेक्शन के जरिए इस फंड के जरिए ग्रोथ की क्षमता रखने वाली कंपनियों में निवेश होगा. इस तरह के अवसर हर मार्केट कैप में उपलब्ध हैं. ये स्टॉक अलग अलग सेक्टर से चुने गए हैं जिनमें आने वाले कुछ साल में पर्याप्त ग्रोथ हो सकती है.
डायरेक्ट और रेगुलर दोनों प्लान
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड के सीईओ स्वरूप मोहंती का कहना है कि मिरे एसेट फ्लेक्सी कैप फंड की पेशकश ऐसे समय में की जा रही है जब भारत का मैक्रो-इकोनॉमिक आउटलुक मजबूत है और कई सेगमेंट में कैपेक्स साइकिल एक महत्वपूर्ण ग्रोथ का गवाह बनने के लिए तैयार हैं. हमारे प्रोडक्ट का उद्देश्य निवेशकों के रिस्क रिवार्ड फैक्टर को ध्यान में रखकर बाजार की स्थितियों को रिफ्लेक्ट करना है. यह NFO डायरेक्ट और रेगुलर दोनों प्लान ऑफर करता है.