/financial-express-hindi/media/media_files/Gs2f4d97I4zDFYA62fiz.jpg)
Multi Asset Allocation: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड मल्टी एसेट एलोकेशन फंड एनएफओ लॉन्च करने की घोषणा की है. (Pixabay)
Mult Asset Allocation Fund: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने मिरे एसेट मल्टी एसेट एलोकेशन फंड एनएफओ (NFO) लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो इक्विटी, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, गोल्ड ईटीएफ, सिल्वर ईटीएफ और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव में निवेश करती है. एसेट क्लास में एक बात कॉमन है कि वे एक-दूसरे से अलग-अलग को-रिलेटेड होते हैं और उनका प्रदर्शन उन फैक्टर्स पर निर्भर करता है जो एक-दूसरे से इंडीपेंडेंट हो सकते हैं; इसलिए एसेट क्लास का कॉम्बिनेशन अस्थिरता को संतुलित करने में मदद कर सकता है.
24 जनवरी तक कर सकते हैं निवेश
यह न्यू फंड ऑफर 10 जनवरी 2024 को खुलेगा और 24 जनवरी 2024 को बंद होगा. इस फंड का प्रबंधन हर्षद बोरावके (इक्विटी पार्ट) और अमित मोदानी (डेट पार्ट) द्वारा किया जाएगा. मिरे एसेट मल्टी एसेट अलोकेशन फंड में कम से कम 5000 रुपये लम्प सम निवेश करना जरूरी होगा, जबकि एसआईपी कम से कम 500 रुपये मंथली से शुरू होगा. इसके अलावा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ओवरसीज इन्वेस्टमेंट पार्ट (विदेशी निवेश हिस्से) का प्रबंधन करेंगे और रितेश पटेल कमोडिटी निवेश का प्रबंधन करेंगे.
एसेट क्लास के कॉम्बिनेशन ने पिछले कुछ साल में निवेश का बेहतर अनुभव दिया है और फंड का लक्ष्य एक अवधि में अलग अलग एसेट के बिजनेस साइकिल बेनेफिट को हासिल करना है. असल में अलग अलग एसेट क्लास की बात करें तो विनर बदलते रहते हैं और इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कौन सा एसेट क्लास लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, यही स्थिति मल्टी-एसेट के मामले में भी है.
इक्विटी, गोल्ड, डेट और मल्टी-एसेट में हर साल मिलने वाले रिटर्न टेबल देखें तो मल्टी-एसेट का प्रदर्शन ज्यादातर समय एक समान रहा है, खासकर पिछले 3 साल में.
(Source: AceMF, AMFI, Bloomberg, From 1st Jan 2009 to 29th Dec 2023).
(Note: *Multi Asset: E: 65%, D: 20%, G: 15%), E:Equity: S&P BSE 200 TRI, D:Debt: NIFTY Short Duration Debt Index, G:Gold: Domestic Gold Prices. Returns for more than 1 year are CAGR, less than 1 year are absolute. Past performance may or may not sustain in the future.)
क्या है एसेट अलोकेशन
एसेट अलोकेशन (Multi Asset Allocation) का मतलब है डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो. यानी पोर्टफोलियो में अलग अलग एसेट क्लास को कुछ न कुछ हिस्सा देना. मसलन पोर्टफोलियो में इक्विटी, डेट, फिक्स्ड इनकम, गोल्ड या अन्य विकल्प का मिश्रण होना चाहिए. अलग अलग एसेट क्लास अलग अलग साइकिल में मार्केट लीडर बन सकते हैं. यानी उनका प्रदर्शन अलग अलग साइकिल में अलनग अलग हो सकता है. ऐसे में अगर कभी डेट में गिरावट आती है तो इक्विटी उसे बैलेंस कर सकता है. वहीं इक्विटी या डेट में गिरावट को गोल्ड या कमोडिटी से बैलेंस किया जा सकता है.
क्या होते हैं एसेट अलोकेशन फंड
मल्टी एसेट अलोकेशन फंड अलग अलग सिक्योरिटीज में निवेश करके एसेट ग्रुप में डाइवर्सिफिकेशन लाता है. इक्विटी, डेट और गोल्ड सबसे कॉमन एसेट क्लास हैं, जहां मल्टी अलोकेशन फंड द्वारा निवेश किया जाता है. अर्थव्यवस्था और बाजार कैसे संचालित होते हैं, इसके आधार पर फंड मैनेजर इन एसेट क्लास में डायनेमिक रूप से निवेश करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर शेयर बाजार में तेजी है, तो फंड मैनेजर इक्विटी-संबंधित विकल्पों में पोर्टफोलियो का एक्सपोजर बढ़ा सकता है. जबकि डेट इंस्ट्रूमेंट्स में एक्सपोजर कम कर सकता है. वहीं डेट या गोल्ड में तेजी है तो उसमें एक्सपोजर बढ़ा सकता है. चूंकि रिटर्न किसी एक एसेट क्लास पर आधारित नहीं होते हैं, इसलिए पोर्टफोलियो के पास रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न उत्पन्न करने का बेहतर अवसर होता है.
बाजार की अस्थिरता को बेहतर ढंग से मैनेज
न्यू फंड ऑफर के लॉन्च पर मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के फंड मैनेजर हर्षद बोरावके ने कहा कि एसेट क्लास का मिक्स बाजार के उतार चढ़ाव में पोर्टफोलियो को सुरक्षा दे सकता है या एक बचाव के रूप में काम कर सकता है, जिसके चलते बाजार की अस्थिरता को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सकता है. मिरे एसेट मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का लक्ष्य निवेशकों के लिए निवेश के सुरक्षित अनुभव को लाना है. ऐसा प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो अलग अलग एसेट क्लास में निवेश करना चाहते हैं, और इसे एक ही स्कीम के तहत लाना चाहते हैं.
लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और सीईओ, स्वरूप आनंद मोहंती ने कहा कि निवेशकों की पहली चिंता अस्थिरता से निपटकर अपनी दौलत में बढ़ोतरी करना है. इसे अलग अलग एसेट के कॉम्बिनेशन के साथ हासिल किया जा सकता है. इससे निवेशक को यह चिंता करने से छुटकारा मिल सकता है कि कौन सा एसेट क्लास अच्छा प्रदर्शन करेगा और संयोजन की अनुमति देगा, जो अधिक व्यवस्थित तरीके से काम कर सकता है. मल्टी एसेट का लक्ष्य बाजार की अस्थिरता से निपटना है. मिरे एसेट मल्टी एसेट एलोकेशन फंड एनएफओ 24 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा और 1 फरवरी 2024 से निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगा.