/financial-express-hindi/media/post_banners/0H3ja4M8rmLrWzylc9Ii.jpg)
मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने मिरे एसेट बैलेंस्ड एडवांटेज फंड लॉन्च किया है जो एक ओपन-एंडेड डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड है.
New NFO: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप निवेश का विकल्प खोज रहे हैं तो दिग्गज फंड हाउस मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के नए फंड ऑफर (NFO) पर विचार कर सकते हैं. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने मिरे एसेट बैलेंस्ड एडवांटेज फंड लॉन्च किया है जो एक ओपन-एंडेड डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड है. इसका पैसा इक्विटी, डेट और आर्बिट्रेज में निवेश होगा डायनमिक तौर पर निवेश होगा जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल सकता है.
NFO की डिटेल्स
- मिरे एसेट बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के लिए एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जुलाई 2022 यानी कल खुलेगा और अगले महीने 3 अगस्त तक यह खुला रहेगा.
- फंड के लिए बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 हाइब्रिड कंपोजिट डेट 50:50 इंडेक्स होगा.
- इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं.
- निवेशकों के लिए यह रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान दोनों में उपलब्ध होगा.
- एनएफओ के बाद न्यूनतम अतिरिक्त खरीद राशि 1000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में होगी.
क्यों लगाना चाहिए पैसा?
- बाजार की उतार-चढ़ाव के दौरान यह निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ऐसे समय में इक्विटी, आर्बिट्रेज और डेट के बीच डायनेमिक एसेट अलोकेशन से निवेशकों के लिए बाजार का जोखिम कम होगा और निवेश की सुरक्षा मिलेगी.
- इस फंड का लक्ष्य बुल मार्केट के दौरान बाजार की तेजी का फायदा उठाकर निवेशकों को बेहतर रिटर्न देना है और जब बाजार कमजोरी के फेज में हो तो गिरावट को सीमित कर निवेशकों को सुरक्षा देना है.
- इसमें फंड मैनेजर इक्विटी में एडजस्टेड पीई (प्राइस टु अर्निंग) और पीबीवी (प्राइस टु बुक वैल्यू) रेश्यो और डेट अलोकेशन में बाय एंड होल्ड स्ट्रैटेजी के आधार पर एक इंटरनल मॉडल का पालन करेंगे.
- इस फंड में इक्विटी और आर्बिट्रेज विकल्पों में एक्सपोजर के चलते निवेशकों के लिए इक्विटी टैक्सेशन सुनिश्चित होगा.
(इस स्टोरी का मकसद म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स और उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी देना है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनमें निवेश की सलाह नहीं देता. म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)