scorecardresearch

New NFO: आज से निवेश का नया विकल्प, 5000 रु लगाकर कमा सकते हैं बड़ा मुनाफा, स्कीम में क्या है खास

New NFO: देश के दिग्गज फंड हाउसेज में शुमार मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड 'मिरे एसेट निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स फंड' लॉन्च किया है.

New NFO: देश के दिग्गज फंड हाउसेज में शुमार मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड 'मिरे एसेट निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स फंड' लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mirae Asset Mutual Fund launches Mirae Asset Nifty SDL Jun 2027 Index Fund check here full details

मिरे एसेट निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स फंड' निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स को ट्रैक करेगा.

New NFO: देश के दिग्गज फंड हाउसेज में शुमार मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने एक नया फंड 'मिरे एसेट निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स फंड' लॉन्च किया है. यह टारगेट मेच्योरिटी इंडेक्स फंड निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स को ट्रैक करेगा. यह एनएफओ आज (25 मार्च) को खुल चुका है और इसमें 29 मार्च 2022 यानी अगले हफ्ते मंगलवार तक पैसे लगा सकेंगे. यह एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है. इसमें निवेशकों को कम से कम 5 हजार रुपये लगाने होंगे. निवेश पर रिस्क की बात करें तो इंटेरेस्ट रेट रिस्क हाई है जबकि क्रेडिट रिस्क कम है.

मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) के सीआईओ (फिक्स्ड इनकम) महेंद्र जाजू के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के चलते अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे में यह फंड निवेशकों के लिए हाई रिटर्न की संभावना और बेहतरीन पोर्टफोलियो का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

Advertisment

Border Areas Tourism: घूमने के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, सीमाई इलाकों में घूमने के लिए इस पोर्टल पर कर सकेंगे बुकिंग

फंड की डिटेल्स

  • मिरे एसेट निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है.
  • यह एनएफओ आज खुला है और अगले हफ्ते मंगलवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
  • एनएफओ के दौरान योजना में न्यूनतम प्रारंभिक निवेश 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में होगा.
  • इस फंड में लगा पैसा निफ्टी एसडीएल जून 2027 इंडेक्स को ट्रैक करेगा यानी कि इस इंडेक्स के हिसाब से फंड में लगा पैसा बढ़ेगा.
  • निवेश पर रिस्क की बात करें तो इंटेरेस्ट रेट रिस्क हाई है जबकि क्रेडिट रिस्क लो है.

Pensioners Alert: रिटायर्ड कर्मियों के मेडिकल नियमों में हुआ बदलाव, पेंशन विभाग ने जारी किए निर्देश

फंड की खास बातें

  • टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड डेट सिक्योरिटीज में पैसिव तरीके से निवेश करते हैं जिसका लक्ष्य अंडरलाइंग इंडेक्स के हिसाब से मूवमेंट करना और स्पेशिफाइड मेच्योरिटी डेट है. अन्य ओपन-एंडेड डेट म्यूचुअल फंड्स की तुलना में यह फिक्स्ड मेच्योरिटी डेट फीचर के चलते अलग है.
  • इस फंड में निवेश के लिए कोई लॉक-इन नहीं है और निवेशक फंड की पूरी लाइफ साइकिल में कभी भी इसे सब्सक्राइब या रिडीम कर सकते हैं.
  • समान मेच्योरिटी में यह केंद्र सरकार की .योजनाओं की तुलना में अधिक यील्ड ऑफर कर रहा है.
  • पारंपरिक फिक्स्ड आय वाले निवेश विकल्पों की तुलना में यह अधिक रिटर्न (टैक्स काटकर) दे सकता है. इस पंड का पैसा एसडीएल (स्टेट डेवलपमेंट लोन्स) में निवेश होगा जिस पर सोवरेन गारंटी है यानी कि क्रेडिट रिस्क नहीं के बराबर है.
Nfo Mutual Fund 2