scorecardresearch

NFO: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया मल्टीकैप फंड, क्‍या है इस स्‍कीम की खासियत, किनके लिए बेस्‍ट

Mutual Funds Scheme: मिरे एसेट मल्टीकैप फंड में कम से कम 5000 रुपये का शुरूआती निवेश करना जरूरी है और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है.

Mutual Funds Scheme: मिरे एसेट मल्टीकैप फंड में कम से कम 5000 रुपये का शुरूआती निवेश करना जरूरी है और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Investment Options

Multicap Funds: मल्टीकैप फंड का खासियत है कि यह लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड में निवेश करता है.

New Fund Offer: अगर आप निवेश के लिए किसी नए विकल्‍प की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने आज 28 जुलाई को मिरे एसेट मल्टीकैप फंड (Mirae Asset Multicap Fund) के लॉन्च करने की घोषणा की है. यह लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. फंड के लिए एनएफओ 28 जुलाई, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 11 अगस्त, 2023 को बंद होगा. फंड का प्रबंधन अंकित जैन द्वारा किया जाएगा. फंड के लिए बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टीआरआई होगा.

मिरे एसेट मल्टीकैप फंड में कम से कम 5000 रुपये का शुरूआती निवेश करना जरूरी है और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है. मिरे एसेट मल्टीकैप फंड निवेशकों के लिए रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान दोनों में उपलब्ध होगा। एनएफओ के बाद, मिनिमम एडिशनल परचेज अमाउंट 1000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में होगा.

Advertisment

Gold Outlook: दिवाली तक 62000 रुपये हो सकता है सोने का भाव, अभी 59000 है भाव, किस लेवल पर करें खरीदारी?

फंड की प्रमुख विशेषताएं

· जो निवेशक 5 साल से अधिक की अवधि तक निवेश करना चाहते हैं ओर अलग अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करना चाहते हैं, यह उनके लिए यह बेहतर विकल्‍प है.

· हर कैटेगरी में कम से कम 25% अलोकेशन और अधिकतम 50% अलोकेशन, जिसका मतलब है सभी सेग्‍मेंट में समान भागीदारी.

· लार्ज कैप निवेश मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 100 शेयरों में होगा, जहां मिड कैप और स्मॉल कैप की तुलना में कम डाउनसाइड रिस्‍क और कम अस्थिरता होती है.

· मिड कैप में मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से अगले 150 (101वें से 250वें) स्टॉक शामिल हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर बेहतर वैल्यूएशन वाले इमर्जिंग बिजनेस यानी उभरते बिजनेस शामिल हैं.

· स्मॉल कैप में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से 251वें और उससे आगे के स्टॉक शामिल हैं, जिनमें अनलॉक क्षमता वाले यंग और स्केलेबल बिजनेस शामिल हैं. हालांकि इन शेयरों में गिरावट का जोखिम अधिक हो सकता है, लेकिन इनमें मजबूत बाजार में हाई रिटर्न देने की क्षमता भी अधिक होती है.

· अंतिम 25 फीसदी निवेश का उद्देश्य अलग अलग मार्केट कैप में डायनेमिक अलोकेशन के माध्यम से अवसरों का लाभ उठाना होगा.

PMSBY: सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्‍योरेंस कवर, इस सरकारी स्‍कीम का कौन और कैसे उठा सकता है फायदा

क्‍या है इस फंड में निवेश का फायदा

मिरे एसेट मल्टीकैप फंड किसी एक सेक्टर या मार्केट कैप की बजाए अलग अलग सेक्टर में अलग अलग मार्केट कैप में निवेश कर लाभ उठता है. इसी वजह से निवेशकों को उन शेयरों और सेक्टर में निवेश बनाए रहने का मौका देता है, जो अर्थव्यवस्था में तकनीकी परिवर्तनों से अनुभव कर बेहतर ग्रोथ दिखा रहे हैं. यह उन निवेशकों के लिए भी एक अवसर है, जो यह नहीं चाहते कि उनके पोर्टफोलियो का व्यापक रूप से विस्तार हो, लेकिन वे सभी सेक्टर में मिलने वाले बेस्ट रिजल्‍ट का लाभ उठाना चाहते हें.

रिस्‍क और रिवॉर्ड को बैलेंस करने वाला विकल्प

मिरे एसेट मल्टीकैप फंड के फंड मैनेजर अंकित जैन ने कहा कि शुरू से ही, हमारी कोशिश कि हम अपने निवेशकों को अलग अलग निवेश का दे सकें, जो उनकी निवेश की रणनीतियों के अनुरूप उनके रिटर्न को बेहतर बनाने में सक्षम हों. मिरे एसेट मल्टीकैप फंड भी इसी तरह के सिद्धांत का पालन करता है. मल्टीकैप फंड का खासियत है कि यह लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड में निवेश करता है, जिससे निवेश को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है और जोखिम घट जाते हैं. इसी वजह से यह रिस्‍क और रिवॉर्ड को बैलेंस करने वाला एक डायनेमिक विकल्प बन जाता है.

Equity Mutual Funds Multi Cap Schemes Equity Mutual Fund