/financial-express-hindi/media/post_banners/sBLvKR2U4fYzuGFl7mZH.jpg)
मौजूदा समय में सरकार SCSS डिपॉजिट पर 8% ब्याज की पेशकश कर रही है.
SSY, PPF, SCSS, NSC, KVP Current Interest Rates in This Year: स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर बैंक के समान फाइनेंशियल इंट्रूमेंट जैसे बैंक एफडी की तुलना में बेहतर है. मोदी सरकार की ओर से सोमवार को संसद में लिखित रुप से कहा गया है. एक सांसद ने SSY, PPF, SCSS, NSC, KVP जैसी विभिन्न सरकारी स्कीम पर ब्याज दरें बढ़ाए जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में संसद में सवाल पूछा था. स्मॉल सेविंग स्कीम में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड(PPF), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (KVP) और विभिन्न पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीम जैसे ऑप्शन शामिल हैं.
कॉमर्शियल बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे समान फाइनेंशियल इंट्रूमेंट के माध्यम से दिए जा रहे ब्याज के मुकाबले प्रचलित स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें बेहतर दी जा रही हैं. लोकसभा में विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर बढाए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित रूप में कहा कि केंद्र सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम पर लागू ब्याज दरों को समय-समय पर रिवाइज कर रही है. उन्होंने बताया कि चुनिंदा स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें अंतिम बार वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए संशोधित किया गया था.
कैसे तय की जाती है स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें?
स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दरें तय करने के पीछे कई फैक्टर काम करते हैं. वित्त राज्य मंत्री चौधरी ने संसद में बताया कि तमाम बातों के साथ-साथ श्यामला गोपीनाथ कमेटी (Syamala Gopinath Committee) की सिफारिशें, छोटे निवेशकों के लिए मौजूदा टैक्स नियम और रिटर्न, ब्याज, लागत जैसे कई पहलू स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें तय करने में शामिल होते हैं.
स्मॉल सेविंग स्कीम पर कितना है ब्याज
पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीम
5-साल की टाइम डिपॉजिट: 7%
3-साल की टाइम डिपॉजिट: 6.9%
2-साल की टाइम डिपॉजिट: 6.8%
1-साल की टाइम डिपॉजिट: 6.6%
5-साल की रिकरिंग डिपॉजिट: 5.8%
मंथली इनकम स्कीम एकाउंट: 7.1%
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड(PPF)
सरकार मौजूदा समय में PPF डिपॉजिट पर 7.1% ब्याज की पेशकश कर रही है.
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
मौजूदा समय में सरकार SCSS डिपॉजिट पर 8% ब्याज की पेशकश कर रही है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
इस स्कीम के तहत डिपॉजिट किए गए निवेश रकम पर सरकार फिलहाल 7% ब्याज की पेशकश कर रही है.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सरकार मौजूदा समय में SSY डिपॉजिट पर 7.6% ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न दे रही है.
किसान विकास पत्र (KVP)
सरकार की ओर से KVP डिपॉजिट पर निवेशकों को फिलहाल 7.2% ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है.