scorecardresearch

Modi Govt PMVVY Scheme: मैरिड कपल हैं तो हर महीने 18500 रु मिलने की गारंटी, 100% सेफ रहेगा निवेश, सरकारी स्कीम की डिटेल

Modi Govt Pension Scheme: PMVVY में मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है. इस योजना को मोदी सरकार द्वारा 26 मई 2020 को शुरू किया गया था. इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है.

Modi Govt Pension Scheme: PMVVY में मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है. इस योजना को मोदी सरकार द्वारा 26 मई 2020 को शुरू किया गया था. इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Modi Govt PMVVY Scheme: मैरिड कपल हैं तो हर महीने 18500 रु मिलने की गारंटी, 100% सेफ रहेगा निवेश, सरकारी स्कीम की डिटेल

मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पेंशन के लिए एक खास स्कीम है. (File)

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए एक खास स्‍कीम है. इसमें मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है; इस योजना को मोदी सरकार द्वारा 26 मई 2020 को शुरू किया गया था. इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है. आपके निवेश पर एक तय ब्‍याज है, जिसके आधार पर मंथली पेंशन तय की जाती है. अगर पति पत्‍नी दोनों चाहें तो 60 की उम्र के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं. जानते हैं कि इस योजना के जरिए किस तरह से हर महहीने पति पत्‍नी मिलकर गारंटीड 18500 रुपये पेंशन का लाभ ले सकते हैं. सबसे अच्‍छी बात है कि 10 साल बाद आपका पूरा निवेश भी वापस मिल जाएगा.

क्या है PMVVY योजना?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन प्लान है और इसे भारत सरकार द्वारा पेश किया गया है. लेकिन इसका संचालन भारतीय जीवन बीमा निगन (LIC) करता है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए तय की गई है. अगर पति पत्‍नी दोनों 60 की उम्र पार कर चुके हैं तो अलग अलग 15 लाख निवेश कर सकते हैं. पहले एक शख्‍स द्वारा निवेश की सीमा 7.5 लाख रुपये थी, जिसे बाद में डबल किया गया. इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को निवेश पर अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं.

Advertisment

Low Duration Investment: 12 महीनों में मैच्योर हो जाती हैं ये स्कीम, 1 साल में मिला है 18% तक रिटर्न, आपने किया है निवेश

कैसे मिलेगी 18500 रु की पेंशन

अगर पति पत्‍नी दोनों इस योजना का अलग अलग लाभ लेना चाहते हैं तो दोनों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 15 लाख रुपये निवेश करना होगा, यानी कुल 30 लाख रुपये. इस स्‍कीम पर 7.40 फीसदी सालाना ब्‍याज है. इस दर के लिहाज से निवेश पर सालाना ब्‍याज 222000 रुपये होगा; इसे अगर 12 महीनों में बराबर बांट दें तो 18500 रुपये होगा, जो आपके घर मंथली पेंशन के रूप में आएगा.

अगर एक ही शख्‍स इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो 15 लाख निवेश पर सालाना ब्‍याज 111000 रुपये होगा और उसकी मंथली पेंशन 9250 रुपये होगी.

10 साल बाद पूरी रकम वापस

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 10 साल के लिए है. तबतक आपके जमा पैसों पर मंथली पेंशन मिलती रहेगी. अगर आप 10 साल के पॉलिसी टर्म तक योजना में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका पूरा निवेश वापस हो जाएगा. वैसे योजना शुरू होने के बाद इसमें से कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं निवेश

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. पेंशन की पहली किस्त आपके द्वारा निवेश करने के 1 साल, 6 महीने, 3 महीने या एक महीने बाद मिलेगी. पेंशन इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा ऑप्शन चुनते हैं. निवेश के आधार पर 1000 से लेकर 9250 रुपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाती है. सभी सामान्य बीमा स्कीम में टर्म इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है. लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर जीएसटी नहीं लगाया जाता.

Financial Planning Pension Schemes Narendra Modi Retirement Planning Lic