scorecardresearch

International Women’s Day: महिलाएं तेजी से हर फील्ड में बढ़ रही हैं आगे, अपने पैसों के मैनेजमेंट के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

International Women’s Day: आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और अब बहुत सारी महिलाएं आत्मनिर्भर हैं. ऐसे में उन पर जिम्मेदारियों को बोझ भी बढ़ रहा है और इस परिस्थिति में उन्हें अपनी वित्तीय सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए.

International Women’s Day: आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और अब बहुत सारी महिलाएं आत्मनिर्भर हैं. ऐसे में उन पर जिम्मेदारियों को बोझ भी बढ़ रहा है और इस परिस्थिति में उन्हें अपनी वित्तीय सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Money Saving Tips for Single Women on this international women day

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इसे हर साल एक थीम पर मनाया जाता है और इस बार की थीम है, ‘जेंडर इक्वलिटी फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’. (Image- Pixabay)

International Women’s Day: आज (8 मार्च) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इसे हर साल एक थीम पर मनाया जाता है और इस बार की थीम है, ‘जेंडर इक्वलिटी फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ यानी एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और अब बहुत सारी महिलाएं आत्मनिर्भर हैं. ऐसे में उन पर जिम्मेदारियों को बोझ भी बढ़ रहा है और इस परिस्थिति में उन्हें अपनी वित्तीय सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए. अपने खर्चों को ट्रैक करने से लेकर अपने पैसों के निवेश को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. नीचे कुछ खास टिप्स दिए जा रहे हैं जो अकेली रह रही महिलाओं के लिए काफी उपयोगी हैं.

Women’s Day 2022: पत्नी के नाम पर करने जा रहे हैं निवेश? जानें इससे होने वाली आय पर कैसे लगता है टैक्स और क्या हैं इससे जुड़े नियम

अपनाएं ये खास टिप्स

Advertisment
  • अपने खर्चों का रखें ट्रैक रिकॉर्ड: छोटे-से-छोटे खर्च का रिकॉर्ड रखना एक अच्छी आदत है. इससे आप यह समझ सकेंगी कि कहां खर्च हो रहे पैसों को बचाया जा सकता है और इस पैसे को किसी अन्य जरूरत या निवेश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • बनाएं एक इमरजेंसी फंड: आपात स्थिति कभी भी आ सकती है और इसकी तैयारी पहले से करनी चाहिए. इसके लिए आपको एक इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए जिससे पैसों की एकाएक जरूरत पड़ने पर बिना किसी पेनाल्टी के इसका प्रबंध किया जा सके. इसके लिए अधिक ब्याज देने वाला बचत खाता खुलवा सकते हैं या किसी मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकते हैं.
  • कर्ज लेने से बचें: क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है और यह सुविधाजनक भी है. हालांकि अगर इसका इस्तेमाल सोच-समझकर न किया जाए तो वित्तीय दिक्कतें हो सकती हैं. जैसे कि क्रेडिट कार्ड का बिल अगर समय पर भरने से चूक गए तो भारी ब्याज चुकाना पड़ सकता है. वहीं अन्य प्रकार के लोन में ईएमआई का बोझ भारी पड़ सकता है. ऐसे में अपनी आय के मुताबिक कर्ज कितना है, इसका आकलन जरूर कर लें.
  • जीवन बीमा/टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें: आपकी अनुपस्थिति में परिवार को लोन या टैक्स देनदारी के अलावा अन्य किसी प्रकार के खर्च के लिए वित्तीय दिक्कतें न हों, इसके लिए अभी से योजना बनानी चाहिए. इसके अलावा आपके बच्चे की वित्तीय सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए. ऐसे में आप जीवन बीमा पॉलिसी खरीद सकती हैं और टर्म इंश्योरेंस प्लान भी ले सकती हैं.

Women’s Day 2022: महिला निवेशकों के लिए शेयर मार्केट में निवेश के ये हैं 5 गोल्डन रूल, सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी से बन सकते हैं अमीर

  • अपने रिटायरमेंट की योजना बनाएं: जितनी जल्द से जल्द हो सके, अपने रिटायरमेंट की योजना बना लें. इससे रिटायरमेंट के बाद पैसों की किल्लत नहीं होगी. आप पीपीएफ या एनपीएस जैसी योजनाओं में भी निवेश कर सकती हैं.
  • गोल्ड और म्यूचुअल फंड में करें निवेश: अगर आपको बाजार के उतार-चढ़ाव से डर लगता है तो सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की बजाय म्यूचुअल फंड में पैसे लगा सकते हैं. इससे आप कम रिस्क में भी शानदार मुनाफा हासिल कर सकती हैं. वहीं गोल्ड जैसे सदाबहार विकल्प में पैसे लगाना चाहिए. अपने पोर्टफोलियो में कुछ हिस्सा गोल्ड का जरूर रखना चाहिए ताकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के दौरान गोल्ड की मजबूती आपके पोर्टफोलियो को बनाए रखेगी.

हर साल एक थीम होती है International Women's Day की

संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार वर्ष 1975 में इसे आधिकारिक तौर पर मान्यता मिली और वार्षिक तौर पर एक विशेष थीम के साथ मनाना शुरू किया गया. पहली थीम थी- 'सेलिब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फ़ॉर द फ्यूचर.' इस दिन रूस, यूक्रेन, नेपाल और युगांडा समेत कुछ देशों में छुट्टी रहती है तो चीन जैसे कुछ देशों में महिलाओं की छुट्टी होती है.

(डिस्क्लेमर: यह लेख जानकारी के लिए है. निवेश से जुड़ा कोई फैसला लेने से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)

March 8 Womens Day International Womens Day Womens Day