scorecardresearch

Money Tips: नए साल में अपने पैसों का कैसे करें सही इस्‍तेमाल? मिडकैप, स्‍मालकैप, FD, बॉन्‍ड जैसे विकल्‍प बेहतर

Money Tips FY24: बीते फाइनेंशियल ईयर में मिडकैप और स्‍मालकैप सेग्‍मेंट में गिरावट आई है. खासतौर से बीएसई स्‍मालकैप इंडेक्‍स 4.50 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है.

Money Tips FY24: बीते फाइनेंशियल ईयर में मिडकैप और स्‍मालकैप सेग्‍मेंट में गिरावट आई है. खासतौर से बीएसई स्‍मालकैप इंडेक्‍स 4.50 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
financial tips

Investment Tips: बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने फाइनेंस या निवेश को लेकर समय समय पर प्‍लानिंग करने से चूक जाते हैं.

Finance Tips FY24: आम तौर पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने फाइनेंस या निवेश को लेकर समय समय पर प्‍लानिंग करने से चूक जाते हैं. इससे कई बार वे बाजार से मिलने वाले रिटर्न का फायदा नहीं उठा पाते, वहीं इमरजेंसी के समय रुपये पैसों को लेकर बड़ा नुकसान कर बैठते हैं. वैसे तो फाइनेंस से जुड़ी स्‍ट्रैटेजी बनाने के लिए किसी समय का इंतजार नहीं करना चाहिए, यह तो आपकी आदत में होनी चाहिए. लेकिन जब नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है और आप ऐसा करने से रह गए तो अभी प्‍लानिंग कर सकते हैं. BPN Fincap के डायरेक्‍टर एके निगम ने इस बारे में कुछ टिप्‍स दिए हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप भी खुद को टेंशन फ्री कर सकते हैं.

पोस्‍ट ऑफिस बचत स्‍कीम: TD, SSY, NSC, SCSS में मैच्‍योरिटी पर अब 6 लाख तक ज्‍यादा फायदा, किस योजना में कितनी मिलेगी रकम

मिडकैप और स्‍मालकैप में निवेश का सही समय

Advertisment

बीते फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो मिडकैप और स्‍मालकैप सेग्‍मेंट में गिरावट आई है. पिछले फाइनेंशियल ईसर में खासतौर से बीएसई स्‍मालकैप इंडेक्‍स 4.50 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. इस दौरान मिडकैप और स्‍मालकैप दोनों ही सेग्‍मेंट में कई मजूबत फंडामेंटल वाले शेयर भी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों स्‍पेस में निवेश करने का मौके बने हैं. बेहतर यह है कि इनमें म्‍यूचुअल फंड सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP के जरिए धीरे धीरे लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं. इससे लंबी अवधि में आपको मोटा पैसा बनाने में मदद मिलेगी.

जितना हो सके, कम करें अपने लोन

निगम का कहना है कि रेट हाइक साइकिल के दौर में 1 साल से भी कम असमय में बैंकों ने होमलोन पर ब्‍याज दरों में 1.5 से 2.5 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. ज्‍यादातर बैंकों के होम लोन इंटरेस्‍ट रेट 9.50 फीसदी के आस पास पहुंच गया है. ऐसे में या तो ईएमआई बढ़ गई है या ईएमआई के जरिए पेमेंट करने के महीने बढ़ गए. इसलिए अगर नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत में आपके पास एक्‍स्‍ट्रा या सरप्‍लस फंड है तो अपने लोन को रीपेमेंट के जरिए जितना हो सके, कम करें. इससे बढ़ी ब्‍याज दरों का बोझ आप पर कम होगा.

SSY पर बढ़ गया फायदा: सुकन्‍या समृद्धि योजना में 22.50 लाख के बदले मिलेगा 70 लाख, अब 200% से ज्‍यादा रिटर्न

अभी पूरा पैसा निवेश में ब्‍लॉक न करें

उनका कहना है कि अपने पास कुछ इमरजेंसी फंड बाजार में उस समय निवेश के लिए रखें, जब अचानक से बड़ी गिरावट आए. बाजार में अगर बड़ी गिरावट आती है तो निवेश का अच्‍छा मौका बनेगा. लेकिन अभी अगर पूरा पैसा ब्‍लॉक कर दिया तो यह मौका हाथ से निकल जाएगा.

बॉन्‍ड मार्केट भी आकर्षक

हाल फिलहाल में बॉन्‍ड मार्केट आकर्षक हुआ है, इनके यील्‍ड में तेजी आई है. ऐसे में मिड ड्यूरेशन फंडों के जरिए अभी इनमें कुछ पैसा लगा सकते हैं. मिड ड्यूरेशन फंड में इस साल का रिटर्न 8 फीसदी तक पहुंच गया है.

FD: ऊंची ब्‍याज दरें लॉक करने का समय

हाल में बैंकों ने एफडी पर इंटरेस्‍ट रेट बढ़ाए हैं. पोस्‍ट आफिस की टाइम डिपॉजिट स्‍कीम पर भी ब्‍याज बढ़ गया है. लेकिन जरूरी नहीं है कि आगे भी इन स्‍कीम पर ब्‍याज दर ऊंचा या स्‍टेबल बना रहे. इसलिए बढ़ी ब्‍याज दरों का फायदा उठाने के लिए एफडी में मौजूदा दर अभी लॉक कर लें.

मेडिकल इमरजेंसी के लिए पैसा रखें

एक सबसे जरूरी बात यह है कि‍ किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए अपने पास कुछ फंड जरूर रखें. बेहतर है कि मेडिकल इंश्‍योरेंस जरूर खरीदें. उसके अलावा भरी आपके पास कुछ इमरजेंसी फंड होना जरूरी है.

Financial Planning Money Investment Tips Investment Portfolio