/financial-express-hindi/media/post_banners/XEU1TAV3xTvl2BEKVbpD.jpg)
जॉब सर्च पोर्टल Monster.com के शेयरों में मुनाफे की अच्छी संभावना.
जॉब सर्च पोर्टल Monster.com की पैरेंट कंपनी Quess Corp ने 22 दिसंबर को ऐलान किया कि इसने मेरिडियन इनवेस्टमेंटस और वोलाराडो वेंचर्स 6 अरब रुपये का फंड हासिल किया है. इस फंड से Monster.com की मौजूदगी को और विस्तार दिया जाएगा. यह पोर्टल ऑनलाइन जॉब सर्च और ट्रेनिंग का जाना-माना है. सवाल है कि क्या Quess Corp में निवेश में फायदेमंद रहेगा. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे BUY की रेटिंग दी है. हालांकि 1100 के टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है.
अच्छा रिटर्न मिल सकता है लेकिन जोखिम भी हैं
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने कहा है कंपनी का फंड हासिल करना सकारात्मक कदम है लेकिन इसमें काफी जोखिम भी है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान Monster.com की Quess के रेवेन्यू में सिर्फ 1.2 फीसदी की हिस्सेदारी थी. हालांकि फंड जुटाने के बाद इसकी वैल्युशन बढ़ कर 6.6 अरब रुपये हो गई है. Quess के 118 अरब रुपये के मौजूदा मार्केट वैल्युएशन में अब यह हिस्सेदारी बढ़ कर 5 फीसदी तक पहुंच गई है. दरअसल Monster.com के सामने सबसे बड़ी चुनौती Naukri.com का वर्चस्व है. यह मार्केट में लीडर पोजीशन में है. अगर Monster.com को अपना विस्तार करना है तो उसे हासिल फंड को जल्द जल्द इस्तेमाल कर Naukri.com के एकाधिकार को तोड़ने की कोशिश करनी होगी. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को इस योजना को लागू करने के मामले में जोखिम नजर आ रहा है. हालांकि फिलहाल यह Quess की वैल्युएशन पर इस संदर्भ में विचार नहीं कर रही है.
रेटिंग और टारगेट प्राइस
बहरहाल, इकोनॉमी में अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी इंडस्ट्रीज में हायरिंग ट्रेंड में रफ्तार दिखी है. कोरोना में भर्तियों में गिरावट के बाद रिक्रूटमेंट रफ्तार बढ़ी है. 2008 के ग्लोबल वित्तीय संकट और नोटबंदी के बाद भी ऐसा ही ट्रेंड दिखा था लिहाजा यह ट्रेंड Quess की मदद करेगा. इसके शेयर को 1100 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)