scorecardresearch

Paytm Stock rating : पेटीएम के शेयरों को पहली बार बुलिश रेटिंग, Morgan Stanley ने कहा- 43 फीसदी तक चढ़ेंगे

वंबर में जब पेटीएम की लिस्टिंग हुई थी तो इसके शेयर इसके इश्यू प्राइस से 40 फीसदी नीचे गिर गए थे.

वंबर में जब पेटीएम की लिस्टिंग हुई थी तो इसके शेयर इसके इश्यू प्राइस से 40 फीसदी नीचे गिर गए थे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Paytm Stock rating : पेटीएम के शेयरों को पहली बार बुलिश रेटिंग, Morgan Stanley ने कहा- 43 फीसदी तक चढ़ेंगे

पेटीएम के शेयरों में अच्छी बढ़त की संभावना

आईपीओ के बाद पेटीएम के शेयरों के खराब प्रदर्शन ने इसके निवेशकों को निराश कर दिया था. लेकिन अब पहली बार इसे बुलिश रेटिंग मिली है.ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley के एनालिस्ट्स ने पहली बार इसका कवरेज शुरू किया है और पैरेंट कंपनी One97 Communications को 'Overweight'की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम के शेयरों का टारगेट प्राइस 1875 रुपये रखा है.

43 फीसदी तक चढ़ सकते हैं पेटीएम के शेयर

Morgan Stanley का कहना है कि कंपनी के शेयर इसके मौजूदा भाव से 43 फीसदी तक चढ़ सकते हैं. नवंबर में जब पेटीएम की लिस्टिंग हुई थी तो इसके शेयर इसके इश्यू प्राइस से 40 फीसदी नीचे गिर गए थे. हालांकि यह भी दिलचस्प है कि Morgan Stanley इस आईपीओ की बुक रनिंग में शामिल रही है. फिलहाल पेटीएम के शेयरों का मौजूदा भाव 1342 रुपये है. बुधवार को इसके शेयरों में 2.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

Advertisment

Damani Stocks: ‘झुनझुनवाला के गुरु’ दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, इंट्रा-डे में 9% की रफ्तार से उछल गए भाव

क्यों बढ़ाया गया टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगले पांच साल में पेटीएम का रेवेन्यू 43 फीसदी तक बढ़ सकता है. इसमें फाइनेंशिल सर्विस और कॉमर्स एंड क्लाउड बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़ कर 43 फीसदी हो जाएगी. फिलहाल यह 27 फीसदी है. बुलिश माहौल में इसका टारगेट प्राइस 3800 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.ऐसी स्थिति में 2026 तक पेटीएम का रेवेन्यू 260 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. यह बेस केस से 57 फीसदी अधिक होगा.

बियर केस में पेटीएम के शेयर गिर कर 800 रुपये तक पहुंच सकते हैं. ऐसी स्थिति में इसका रेवेन्यू 83 अरब रुपये का हो सकता है. अगर वॉलेट, क्रेडिट कार्ड के पेमेंट चार्ज में गिरावट आती है तो ऐसा हो सकता है. Morgan Stanley का मानना है कि पेटीएम को अपने मार्केट में मजबूत ग्रोथ मिल सकती है. अगले पांच साल में इसके कॉमर्स सर्विसेज में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है और यह बढ़कर 300 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

(Article: kshitij Bhargava)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Paytm Ipo