scorecardresearch

NCD: 10 साल की स्कीम पर 9.70% सालाना मिलेगा ब्याज, इस एनसीडी में 7 मई 2024 तक निवेश का मौका

Motilal Oswal Financial NCDs : एनसीडी के तहत 24 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए निवेश के विकल्‍प हैं. इनमें सालाना और मंथली बेसिस पर ब्‍याज के भुगतान का विकल्‍प लिया जा सकता है.

Motilal Oswal Financial NCDs : एनसीडी के तहत 24 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए निवेश के विकल्‍प हैं. इनमें सालाना और मंथली बेसिस पर ब्‍याज के भुगतान का विकल्‍प लिया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Non Convertible Debenture

Motilal Oswal NCD Rates : अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाले विकल्‍पों के लिए दरें 8.85% से 9.70% सालाना हैं. (Pixabay)

Non Convertible Debentures : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं तारे आपके पास अच्‍छा मौका है.  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (Motilal Oswal Financial Services NCD) आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है. अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाली स्‍कीम पर कंपनी 9.70 फीसदी तक सालाना ब्‍याज दे रही है. 1000 रुपये के फेस वैल्‍यू पर इस नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर का साइज 1000 करोड़ रुपये  है. इसका बेस साइज 500 करोड़ है, जबकि इसमें 500 करोड़ के ग्रीन शू का भी विकल्‍प है. इस एनसीडी में 7 मई 2024 तक निवेश किया जा सकता है.

9.70% सालाना तक ब्‍याज

एनसीडी की 8 सीरीज हैं, जिनमें कूपन रेट फिक्‍स्ड हैं. एनसीडी के तहत 24 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने की अवधि के लिए निवेश के विकल्‍प हैं. इनमें सालाना और मंथली बेसिस पर ब्‍याज के भुगतान का विकल्‍प लिया जा सकता है. अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाले विकल्‍पों के लिए ब्‍याज दरें 8.85 फीसदी सालाना से 9.70 फीसदी सालाना हैं. 

Advertisment
सीरीज 1सीरीज 2सीरीज 3सीरीज 4सीरीज 5सीरीज 6सीरीज 7सीरीज 8
ब्याज भुगतानAnnualNAAnnualNAMonthlyAnnualMonthlyAnnual
नेचरसिक्योर्डसिक्योर्डसिक्योर्डसिक्योर्डसिक्योर्डसिक्योर्डसिक्योर्डसिक्योर्ड
अवधि24 Months24 Months36 Months36 Months60 Months60 Months120 Months120 Months
कूपन (%/सालाना)8.85%NA9.10%NA8.97%9.35%9.30%9.70%
यील्ड (%/सालाना)8.85%8.85%9.10%9.10%9.35%9.35%9.70%9.70%

निवेश की लिमिट

एक एनसीडी की कीमत 1000 रुपये है. निवेशकों को कम से कम 10 एनसीडी में निवेश करना होगा. यानी निवेशकों को कम से कम 10 हजार रुपये निवेश करना होगा. इसे बीएसई लिमिटेड की इलेक्ट्रॉनिक बुक में आवेदन अपलोड करने की तारीख के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा.

एनसीडी की रेटिंग (Rating of NCD)

इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले  एनसीडी को क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा "क्रिसिल एए/स्टेबल" - "CRISIL AA/Stable" और इंडिया रेटिंग्स द्वारा "इंडिया एए/स्टेबल" - “IND AA/Stable” रेटिंग दी गई है. इस रेटिंग वाले विकल्‍पों को वित्तीय दायित्वों की समय पर सेवा के संबंध में उच्च स्तर की सुरक्षा वाला माना जाता है. ऐसे उपकरणों में क्रेडिट रिस्‍क बहुत कम होता है. एनसीडी को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट किया जाएगा. कंपनी को बीएसई और एनएसई से प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है. इस इश्यू के प्रयोजनों के लिए, बीएसई नॉमिनेटेड स्टॉक एक्सचेंज होगा.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

इस इश्यू के जरिए जुटाए गए फंड में से कम से कम 75 फीसदी का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और मौजूदा देनदारियों के रीपेमेंट के लिए किया जाएगा. वहीं बचे फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, बशर्ते कि ऐसी उपयोग की राशि का 25 फीसदी से अधिक न हो. ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं.

इस NCD में क्यों करें निवेश?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एनसीडी में ब्याज दरें आकर्षक हैं, जहां निवेशक सालाना 9.70 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. यह एफडी से बेहतर है. यह सिक्योर्ड एनसीडी है. सिक्योर्ड एनसीडी का मतलब है कि कोई कंपनी किसी कारण से बंद हो जाती है, तो सिक्योर्ड एनसीडी निवेशकों को कंपनी की एसेट द्वारा समर्थित कैपिटल के साथ-साथ ब्याज के रीपेमेंट में प्राथमिकता मिलेगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की इस एनसीडी को रेटिंग एजेंसियों से बेहतर रेटिंग मिली है. वहीं कंपनी का का वित्‍तीय प्रदर्शन भी स्थिर रहा है. 

Motilal Oswal Financial Services NCD NCD Non Convertible Debentures Rating of NCD