scorecardresearch

NFO: मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने लॉन्‍च किया स्‍मॉलकैप फंड, किसे और क्‍यों करना चाहिए निवेश

Motilal Oswal Small Cap Fund: मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जिनके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 से 7 साल का है. इस फंड का प्रदर्शन निफ्टी स्मॉल कैप 250 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा.

Motilal Oswal Small Cap Fund: मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जिनके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 से 7 साल का है. इस फंड का प्रदर्शन निफ्टी स्मॉल कैप 250 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Flexi Cap Mutual Funds: फ्लेक्सी कैप फंड एक तरह के इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनके पास निवेश करने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी होती है.

New Fund Offer: मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने अपना लेटेस्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट प्रोडक्‍ट ‘मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड’ लॉन्‍च किया है. (File Image)

Small Cap Fund Luanch/NFO: मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने अपना लेटेस्‍ट इन्‍वेस्‍टमेंट प्रोडक्‍ट ‘मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड’ (Motilal Oswal Small Cap Fund) लॉन्‍च किया है. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्‍कीम है, जो निवेशकों को स्मॉल-कैप सेगमेंट में अलोकेशन का मौका देने के लिए डिजाइन किया गया है. यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 5 दिसंबर 2023 को खुल रहा है और इसमें 19 दिसंबर 2023 तक निवेश किया जा सकता है. यह स्‍कीम निवेशकों का कम से कम 65 फीसदी पैसा स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स में लगाएगी, जबकि अधिकतम लिमिट 100 फीसदी हो सकता है. मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड अजय  खंडेलवाल द्वारा मैनेज किया जाएगा. इक्विटी कंपोनेंट के लिए इस फंड का सहायक प्रबंधन निकेत शाह करेंगे, डेट कंपोनेंट के लिए  राकेश शेट्टी और इंटरनेशनल इक्विटी कंपोनेंट के लिए अंकुश सूद इस फंड के सहायक प्रबंधक रहेंगे.  

किसके लिए बेहतर विकल्‍प

मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जिनके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 से 7 साल का है. इस फंड का प्रदर्शन निफ्टी स्मॉल कैप 250 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा. मोतीलाल ओसवाल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी 7 साल के गैप के बाद इस तरह का एक ऐक्टिव फंड शुरू करने जा रहा है. इस फंड का लक्ष्य एक बैलेंस पोर्टफोलियो बनाए रखना है, जिसके अंतर्गत स्मॉलकैप स्टॉक में कम से कम 65 फीसदी निवेश के साथ-साथ रणनीतिक कारणों और लिक्विडिटी के लिए पूरक के रूप में लार्जकैप स्टॉक में निवेश करना है.

Advertisment

इस फंड के जरिए कम से कम 65 फीसदी और अधिकतम 100 फीसदी पैसा स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स में लगाया जाएगा. वहीं मिडकैप और लार्जकैप में अधिकतम 35 फीसदी निवेश की गुंजाइश होगी, जो न्‍यूनतम जीरो फीसदी भी हो सकता है. इसी तरह डेट में भी जीरो फीसदी से 35 फीसदी निवेश हो सकता है. 

हाई रिटर्न मिलने की गुंजाइश

स्मॉल कैप फंड में हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है. जिसका उदाहरण पिछले 20 साल में स्मॉल कैप कंपनियों के मार्केट कैप में कई गुना बढ़ोतरी से देखा जा सकता है. लगभग 537 कंपनियों जिनका मार्केट कैप 2000 करोड़ है, के साथ स्मॉल कैप बाजार अल्फा जेनरेशन के लिए एक बेहतर विकल्‍प उपलब्ध कराता है. साथ ही, स्मॉल कैप यील्‍ड पिछले 3 साल में 49 फीसदी तक विकसित हुआ है, जिसने वोलेटिलिटी को कम  करने व बैलेंस शीट को हेल्‍दी बनाने में योगदान दिया है. 

‘हाई क्‍वालिटी, हाई ग्रोथ’ का अप्रोच  

एमओएएमसी के एमडी और सीईओ, नवीन अग्रवाल का कहना है कि कंपनी का इस सेगमेंट में 22% का महत्‍वपूर्ण निवेश है. फाइनेंशियल सेक्‍टर लगातार विकसित हो रहा है, जिससे कि निवेशकों को निवेश के तमाम अवसर मिल रहे हैं. हम इस क्षेत्र में नए परिवर्तन और इनोवेटिव समाधान लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. एक्टिव फंडों में हमारे पहले के कामों ने बाजार को परखने की हमारी क्षमता का परिचय दिया है और मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड के साथ हम इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. 
 
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर प्रतीक अग्रवाल ने ‘हाई क्‍वालिटी, हाई ग्रोथ’ के अप्रोच पर जोर देते हुए कहते हैं कि वैल्‍युएशन बेस्‍ड निवेश और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों को लक्ष्य बनाने के लिए यह फंड प्रतिबद्ध है. हम नए अवसरों से पूंजी बनाने के लिए ऐक्टिव मैनेजमेंट की ताकत पर भरोसा रखते हैं, जो भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण शुरू हुआ है. मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड सिर्फ हमारे प्रोडक्‍ट लिस्‍ट में एक और प्रोडक्‍ट ही नहीं, बल्कि यह स्मॉल कैप में निवेश की हमारी एक्‍सपर्टीज और स्‍ट्रैटेजी का नतीजा है. हम कैपिटल मार्केट में हमारे निवेशकों को नए अवसरों से लाभ प्राप्त करने की उम्‍मीद करते हैं. 

मोतीलाल ओसवाल एएमसी में फंड मैनेजर, अजय खंडेलवाल इस फंड को प्रबंधित करेंगे. उनका कहना है कि पिछले 2-3 सालों में हमने स्मॉल कैप फंडों में खासी ग्रोथ देखी है और यह ट्रेंड निवेशकों की वरीयता में स्‍ट्रक्‍चरल बदलाव दिखाता है. स्मॉल कैप फंड, अपनी ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं के चलते, पारंपरिक विकल्‍पों से अलग  देखने वाले समझदार निवेशकों को अट्रैक्‍ट कर रहे हैं.