scorecardresearch

NFO: मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया नया इंडेक्स फंड, 29 जून तक कर सकते हैं निवेश, कितना है एक्सपेंस रेश्यो 

Motilal Oswal: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.

Motilal Oswal: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
nfo

Motilal Oswal: मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड फंड है जो निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के कुल रिटर्न की ट्रैकिंग करता है.

Motilal Oswal Nifty Microcap 250 Index Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि यह भारत का एकमात्र पैसिव फंड है जो माइक्रोकैप शेयरों में निवेश की पेशकश करता है. फंड का लक्ष्य निवेशकों को माइक्रोकैप शेयरों के ग्रोथ पोटेंशियल में भाग लेने का अवसर प्रदान करना होगा. मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड फंड है जो निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के कुल रिटर्न की ट्रैकिंग करता है.

NFO की तारीखें

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड के लिए न्यू फंड ऑफर आज यानी 15 जून से शुरू हुआ है और 29 जून 2023 को बंद होगा.

Advertisment

निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स क्या है?

निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स को निफ्टी 500 इंडेक्स में पहले से मौजूद कंपनियों को छोड़कर टॉप 250 कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह एक अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड इंडेक्स है, जिसकी टॉप 10 होल्डिंग्स निफ्टी 50 इंडेक्स में 59 फीसदी के मुकाबले केवल 11 फीसदी हैं. बयान के मुताबिक, निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स ने तीन साल में सालाना आधार पर 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Also Read: Small Cap Funds: 5 साल में पैसे डबल करने वाली 5 स्कीम, स्मॉलकैप फंड्स का क्यों बढ़ा आकर्षण

माइक्रोकैप क्यों?

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि माइक्रोकैप कंपनियों में आमतौर आकर्षक निवेश संभावनाएं मौजूद होते हैं. ये कंपनियां शानदार मार्केट फोकस और मजबूत प्रमोटर द्वारा संचालित डायनामिक्स के लिए जानी जाती हैं. माइक्रोकैप्स अक्सर रिसर्च एनालिस्ट के रडार में नहीं रहती हैं. 40 फीसदी से अधिक कंपनियों को कोई एनालिस्ट कवरेज नहीं मिलता है और केवल 12 फीसदी शेयरों में 5 से अधिक एनालिस्ट कवरेज होता है. वास्तव में, टॉप  500 कंपनियों के अलावा म्‍यूचुअल फंड उद्योग के एयूएम का 4 फीसदी से भी कम निवेश किया जाता है.

कोई गारंटी नहीं

मोतीलाल ओसवाल ने बयान में कहा है कि योजना का निवेश उद्देश्य रिटर्न प्रदान करना है, जो निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स द्वारा दर्शाए गए सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप है. हालांकि इस बात की कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य प्राप्त हो जाएगा.

Also Read: Monthly Income Scheme: हर महीने खाते में आएंगे 11100 रुपये, मैच्योरिटी के बाद भी आगे बढ़ा सकते हैं स्कीम

एक्सपेंस रेश्यो 

अगर आप रेगुलर प्लान लेते हैं तो इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.00% और डायरेक्ट प्लान के तहत  0.40% होगा. 

एप्लीकेशन अमाउंट 

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 500 रुपये है. निवेशक योजना के यूनिट्स को वित्तीय सलाहकारों या एएमसी की वेबसाइट के माध्यम से खरीद/रिडीम कर सकते हैं.

Motilal Oswal