/financial-express-hindi/media/post_banners/jH9ngrvgJElwBrkMBjKE.jpeg)
Small Savings: महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में ब्याज 7.5 फीसदी सालाना है.
Mahila Samman Savings Certificate: अगर आप मिड ड्यूरेशन में निवेश के लिए किसी बेहतर और पूरी तरह से सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं तो हाल ही में लॉन्च हुई सरकारी स्कीम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) का लाभ उठा सकते हैं. यह स्कीम पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है और 2 साल की मैच्योंरिटी वाली इस स्कीम पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है; 2 साल की सरकारी स्कीम पर यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजनाओं में शामिल है. खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी यह स्कीम पसंद आई और उन्होंने इसमें अकाउंट खुलवाया है.
अधिकतम 2 लाख कर सकते हैं निवेश
इस योजना को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 पेश करते हुए महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू करने का ऐलान किया था. यह एक वन टाइम डिपॉजिट स्कीम है जो देश की महिलाओं के लिए है. इस स्कीम की शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुकी है. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक निवेश करने की सुवधिा है. इसमें 2 साल बाद डिपॉजिट राशि और ब्याज को मिलाकर पूरा पैसा मिल जाता है. इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक ही निवेश किया जा सकता है.
निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में ब्याज 7.5 फीसदी सालाना है. इस हिसाब से देखें तो इस स्कीम में 1 लाख रुपए का निवेश करने पर 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको मैच्योरिटी के समय करीब 1.16 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आपने 2 लाख रुपए का निवेश किया है तो 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 2 साल बाद आपको करीब 2.32 लाख रुपये मिलेंगे. यानी अधिकतम 32,044 रुपए ब्याज हासिल किया जा सकता है.
कैसे खुलवा सकते हैं अकाउंट
अगर कोई महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश करना चाहता है तो पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में अकाउंट खुलवा सकता है. यह योजना देश भर के 1.59 लाख डाकघरों में उपबल्ध है. खास बात है कि इसमें किसी भी उम्र की महिलाएं निवेश कर सकती है. अगर नाबालिग है तो पैरेंट्स उसके नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा. साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो ग्राफ जरूरी होंगे.
मैच्योरिटी के समय फॉर्म-2 को डिपॉजिट करके आप रकम की निकासी कर सकते हैं. अगर अकाउंट से मैच्योरिटी पीरियड से पहले रकम निकालनी है तो ये सुविधा आपको 1 साल बाद मिल जाती है. ऐसे में फॉर्म-3 को जमा करके 40,000 रुपए तक निकाला जा सकता है.
क्या टैक्स बेनिफिट मिलेगा?
वित्त मंत्रालय के 5 अप्रैल, 2023 को जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस योजना के तहत किए गए निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत छूट नहीं मिलती है. इस पर हासिल किए गए ब्याज के लिए टैक्स चुकाना होगा.
स्मृति ईरानी ने डाकघर में खोला खाता
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को संसद मार्ग पर स्थित मुख्य डाकघर में 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र' खाता खोला है. ईरानी ने डाकघर जाकर खाता खुलवाने की औपचारिकताएं पूरी कीं. डाकघर के काउंटर पर ही उनका महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) खाता खोला गया और कंप्यूटर के जरिए निकाली गई पासबुक उन्हें सौंपी गई. उन्होंने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र और सुकन्या स्मृद्धि योजना के कुछ खाताधारकों के अलावा डाकघर के कर्मचारियों से बातचीत भी की.