/financial-express-hindi/media/post_banners/nfeewLIEZYH1HwsjPYjL.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zjA9dXytC31BwF8Qxpwv.jpg)
Tax Savings Investment Scheme: इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बचाने के लिए देश में अभी कई निवेश पॉपुलर हैं. टैक्स छूट का फायदा उठाने के लिए जहां लोग 5 साल की टैक्स सेवर FD, PPF, SSY, NSC और ULIP में पैसे डालते हैं. वहीं, आप म्यूचुअल फंड की ELSS स्कीम में भी निवेश कर इसका फायदा उठा सकते हैं. वैसे निवेश करते समय सिर्फ टैक्स की बचत का ही ध्यान रखने की बजाए यह जरूर देखना चाहिए कि कहां आपके पैसे पर सबसे अच्छा रिटर्न मिल सकता है. वैसे पिछले दिनों के प्रदर्शन पर और मौजूदा समय मिल रही ब्याज दरों की तुलना करें तो इस मामले में इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS टॉप पर रहा है. पिछले 3 साल की बात करें तो जो ज्यादातर ELSS के लिए लॉक इन पीरियड है, इस सेग्मेंट में 13 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. वहीं अलग अलग फंडों का रिटर्न 19 फीसदी तक रहा है.
3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड
मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड
3 साल का रिटर्न: 19.29%
3 साल में 1 लाख के निवेश की वैल्यू: 1.70 लाख
3 साल में 10000 मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.39 लाख
Axis लांग टर्म इक्विटी
3 साल का रिटर्न: 18.60%
3 साल में 1 लाख के निवेश की वैल्यू: 1.67 लाख
3 साल में 10000 मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.38 लाख
LIC म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान
3 साल का रिटर्न: 15.58%
3 साल में 1 लाख के निवेश की वैल्यू: 1.54 लाख
3 साल में 10000 मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.27 लाख
Tata इंडिया टैक्य सेविंग्स फंड
3 साल का रिटर्न: 15.52%
3 साल में 1 लाख के निवेश की वैल्यू: 1.54 लाख
3 साल में 10000 मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.18 लाख
BOI AXA टैक्स एडवांटेज फंड
3 साल का रिटर्न: 15.20%
3 साल में 1 लाख के निवेश की वैल्यू: 1.53 लाख
3 साल में 10000 मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.08 लाख
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
देखें दूसरे विकल्पों में कितना रिटर्न
5 साल की टैक्स सेवर FD
रिटर्न: 6.5% से 7.5%
PPF
मौजूदा ब्याज दर: 7.9% सालाना
सुकन्या समृद्धि योजना
मौजूदा ब्याज दर: 8.6% सालाना
NSC
मौजूदा ब्याज दर: 7.9% सालाना
ELSS: दूसरे विकल्पों से हो सकता है बेहतर
एक्सपर्ट का कहना है कि ELSS इक्विटी लिंक्ड स्कीम हैं, इसलिए इनका रिटर्न तय नहीं होता है. हालांकि अगर सही फंड का चुनाव किया जाए तो दूसरे विकल्पों से बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है. हालांकि इसमें भी एसआईपी के जरिए निवेश की सुविधा है, इसलिए एक मुश्त पैसे लगाने की बजाए एसआईपी करनी चाहिए. ज्यादातर स्कीम के लिए लॉक इन पीरियड 3 साल का होता है. हालांकि अगर फंड अच्छा रिटर्न दे रहे हों तो 3 साल बाद बेचने की बजाए इनमें लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखना चाहिए. ज्यादातर फंड हाउस अब ऑनलाइन निवेश की भी सुविधा दे रहे हैं.