scorecardresearch

मोदी के 10 साल में 5.5 गुना बढ़ी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री, टॉप इक्विटी स्‍कीम में 1063% तक मिला रिटर्न, 1 लाख के बन गए 11 लाख

Mutual Funds Industry Size : मई 2014 से लेकर अबतक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 5.5 गुना से ज्यादा बढ़ा है. यह मई 2014 में 10.11 लाख करोड़ से बढ़कर अप्रैल 2024 में 57.26 लाख करोड़ हो गया.

Mutual Funds Industry Size : मई 2014 से लेकर अबतक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 5.5 गुना से ज्यादा बढ़ा है. यह मई 2014 में 10.11 लाख करोड़ से बढ़कर अप्रैल 2024 में 57.26 लाख करोड़ हो गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
mutual funds industry in 10 years

Mutual Funds : नरेंद्र मोदी के पीएम के रूप में लगातार 2 टर्म यानी 10 साल में देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से जमकर तरक्की की है. (PTI)

Modi Govt 10 Years : नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) का लगातार दूसरा टर्म अब खत्म होने के बिल्कुल करीब है. 4 जून 2024 को चुनावी नतीजों के बाद तय होगा कि उन्हें तीसरा टर्म मिलता है या नहीं. फिलहाल नरेंद्र मोदी के पीएम के रूप में लगातार 2 टर्म यानी 10 साल में देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से जमकर तरक्की की है. बीते 10 साल की बात करें तो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Funds) का एसेट अंडर मैनेजमेंट 5.5 गुना से ज्यादा बढ़ा है. वहीं इन 10 साल में इक्विटी सेग्मेंट (Equity Mutual Funds) की कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने निवेशकों को अमीर बना दिया. बेहतर रेटिंग वाली इक्विटी स्कीम ने इस दौरान 1063 फीसदी तक रिटर्न दिया है.  

म्यूचुअल फंड एयूएम (Mutual Funds AUM)

फ्रैंकलिन टेम्पलटन की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मई 2014 से लेकर अबतक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 5.5 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. मई 2014 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 10.11 लाख करोड़, मई 2019 में 25.94 लाख करोड़ और अप्रैल 2024 में 57.26 लाख करोड़ हो गया. वहीं म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट कुल एफडी का 27.6 फीसदी हो गया है. यह मार्च 2014 में 10.7 फीसदी, मार्च 2019 में 19.5 फीसदी था, जबकि अप्रैल 2024 में बढ़कर 27.6 फीसदी हो गया.
Advertisment
सबसे ज्यादा निवेशक म्यूचुअल फंड की इक्विटी क्लास को पसंद कर रहे हैं. एक साल में इक्विटी एयूएम 23 लाख करोड़ से बढ़कर 34 लाख करोड़ हो गया है. अप्रैल 2024 में कुल एसेट्स में इक्विटी की हिस्सेदारी 60 फीसदी हो गई, जो अप्रैल 2023 में 55 फीसदी थी. म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्सा अप्रैल 2024 में बढ़कर 4.53 करोड़ हो गई है. पिछले 12 महीने में 74 लाख नए निवेशक जुड़े हैं.  10 साल में बेस्ट रिटर्न वाले इक्विटी फंड....(Top Performing Equity Funds)

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 27.77% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 11,62,876 रुपये
10 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 1063%
10 साल में SIP रिटर्न : 27.14% सालाना
10 साल में SIP पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 322%
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्‍यू : 5,06,803 रुपये 
फंड साइज : 50422.78 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.68%

SBI स्‍मॉलकैप फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 27.34% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 11,24,366 रुपये
10 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 1024%
10 साल में SIP रिटर्न : 23.88% सालाना
10 साल में SIP पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 254%
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्‍यू : 4,25,006 रुपये 
फंड साइज : 27759.65 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.67%

क्‍वांट ELSS टैक्‍स सेवर फंड 

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 26.32% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 10,36,980 रुपये
10 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 937%
10 साल में SIP रिटर्न : 27.42% सालाना
10 साल में SIP पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 328.77%
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्‍यू : 5,14,525 रुपये 
फंड साइज : 9360.89 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.77%

एक्सिस स्‍मॉलकैप फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 23.91% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 8,55,421 रुपये
10 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 755%
10 साल में SIP रिटर्न : 23.33% सालाना
10 साल में SIP पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 243.67%
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्‍यू : 4,12,404 रुपये 
फंड साइज : 20136.63 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.52%

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न : 23.82% सालाना
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 8,49,331 रुपये
10 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 749%
10 साल में SIP रिटर्न : 22% सालाना
10 साल में SIP पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न : 222%
10 साल में 1000 रु SIP की वैल्‍यू : 3,86,785 रुपये 
फंड साइज : 42699 करोड़
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.38%

(Fund Performance Source : Value Research)

Top Performing Equity Funds Mutual Funds AUM PM Narendra Modi