scorecardresearch

म्यूचुअल फंड निवेशकों में भी टैरिफ टेरर, SIP इनफ्लो 4 महीने में सबसे कम, इक्विटी स्कीम में निवेश 14% घटकर 25,082 करोड़

SIP Investment : ट्रम्प के टैरिफ टेरर कर असर अब म्यूचुअल फंड मार्केट में भी दिखने लगा है. एम्फी के मार्च 2025 के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने में एसआईपी के जरिए आने वाला निवेश बीते 4 महीनों में सबसे कम रहा.

SIP Investment : ट्रम्प के टैरिफ टेरर कर असर अब म्यूचुअल फंड मार्केट में भी दिखने लगा है. एम्फी के मार्च 2025 के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने में एसआईपी के जरिए आने वाला निवेश बीते 4 महीनों में सबसे कम रहा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SIP Inflow, Mutual Funds, Equity Funds Inflow, SIP at 4 months low, investors alert, Amfi

Equity Funds Inflow : मार्च 2025 में म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश मंथली बेसिस पर 14% घटकर 25,082 करोड़ रुपये रहा है. (Freepik)

Mutual Funds Inflow Data : ट्रम्प के टैरिफ टेरर कर असर अब म्यूचुअल फंड मार्केट में भी दिखने लगा है. एम्फी (AMFI) के मार्च 2025 के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने में एसआईपी (Sip) के जरिए आने वाला निवेश बीते 4 महीनों में सबसे कम रहा. मार्च में एसआईपी के जरिए 25,926 करोड़ रुपये का इनु्लो आया है. वहीं म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में इनफ्लो 14 फीसदी घट गया है. डेट फंडों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. हाइब्रिड स्कीम में भी बिकवाली रही.

इक्विटी फंड में 25,082 करोड़ का इनफ्लो

मार्च 2025 में म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश मंथली बेसिस पर 14 फीसदी घटकर 25,082 करोड़ रुपये रहा है. इसके पहले फरवरी में इक्विटी स्कीम में इनफ्लो मंथली बेसिस पर 26 फीसदी घटकर 29,303.34 करोड़ रुपये रहा था. 

किस कैटेगरी में कितना निवेश

Advertisment

मल्टीकैप फंड : 2,752.98 करोड़ रुपये
लार्जकैप फंड : 2,479 करोड़ रुपये
लार्ज एंड मिडकैप फंड : 2,718.07 करोड़ रुपये 
मिडकैप फंड : 3,438.87 करोड़ रुपये
स्मॉलकैप फंड : 4,092.12 करोड़ रुपये
डिविडेंड यील्ड फंड : 140.51 करोड़ रुपये
वैल्यू फंड / कांट्रा फंड : 1,553.43 करोड़ रुपये
फोकस्ड फंड : 1,386.26 करोड़ रुपये
सेक्टोरल / थीमैटिक फंड : 170.09 करोड़ रुपये
ELSS : 735.38 करोड़ रुपये
फ्लेक्सी कैप फंड : 5,615 करोड़ रुपये

SIP में 0.28% गिरावट

मार्च में एसआईपी के जरिए निवेश मामूली रूप से घटकर 25,926 करोड़ रुपये रहा. जबकि फरवरी 2025 में एसआईपी इनफ्लो 25,999 करोड़ रुपये रहा था. यानी इसमें 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट रही है. 

म्यूचुअल फंड : 1.64 लाख करोड़ का आउटफ्लो

मार्च में म्यूचुअल फंड में कुल नेट इनफ्लो में गिरावट आई और कुल आउटफ्लो 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा. मार्च महीने में डेट फंडों में 2,02,663.04 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया. जबकि इस सेग्मेंट में फरवरी में 6,525 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था. हाइब्रिड स्कीम्स में 946.56 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा. डेट कैटेगरी में सबसे ज्यादा आउटफ्लो लिक्विड फंड में रहा. लिक्विड फंड से मार्च में निवेशकों ने 1,33,034 करोड़ रुपये निकाल लिए.

अदर स्कीम में इनफ्लो

इंडेक्स फंड :  3,500.70 करोड़ रुपये 
गोल्ड ETF : -77.21 करोड़ रुपये 
अदर ETFs : 10,961.74 करोड़ रुपये 
FoF (overseas) : -236.64 करोड़ रुपये

AUM : 65.7 लाख करोड़ रुपये

म्यूचुअल फंड कंपनियों का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट मार्च के अंत में मामूली बढ़त के साथ 65.7 लाख करोड़ रुपये रहा, जो फरवरी में 64.53 लाख करोड़ रुपये था. मार्च में भले ही इक्विटी स्कीम में निवेश कम हुआ, लेकिन यह लगातार 49वां महीना रहा, जब म्यूचुअल फंड इक्विटी स्कीम में नेट इनफ्लो पॉजिटिव रहा. इक्विटी एमएफ में मार्च में 25,082 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो फरवरी में 29,303 करोड़ रुपये, जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये और दिसंबर में 41,156 करोड़ रुपये से कम है. 

mutual funds AMFI Sip