/financial-express-hindi/media/post_banners/sQgSBZvUbOhlLSpVl9WR.jpg)
म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में अप्रत्यक्ष तरीके से निवेश किया जाता है और अब निवेश का नया विकल्प खुला है. (Image- Pixabay)
म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में अप्रत्यक्ष तरीके से निवेश किया जाता है और अब निवेश का नया विकल्प खुला है. निवेशक म्यूचुअल फंड के जरिए मेटावर्स और क्रिप्टोकरेंसीज में भी अप्रत्यक्ष रूप से निवेश कर सकते हैं. सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड और आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने बाजार नियामक सेबी के पास ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स के लिए अलग-अलग आवेदन किया है. नवी म्यूचुअल फंड के प्रस्तावित फंड ऑफ फंड्स का पैसा मेटावर्स और आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के प्रस्तावित एफओएफ का पैसा ब्लॉकचेन/वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (वीडीए) में निवेश होगा. वर्चुअल डिजिटल एसेट्स का मतलब क्रिप्टो और एनएफटी है.
अगले चार साल में बनेंगे 48 हजार ईवी चार्जिंग स्टेशंस, लेकिन मुनाफे को लेकर ये है दिक्कत
कहां निवेश होगा पैसा?
रेगुलेटर की वेबसाइट पर आज (6 अप्रैल 2022) अपलोड किए गए स्कीम इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट के मुताबिक दोनों ही ओपन एंडेड एफओएफ हैं. नवी मेटावर्स ईटीएफ एफओएफ का पैसा मेटावर्स सेक्टर की कंपनियों को ट्रैक करने वाली विदेशी ईटीएफ में निवेश होगा. नवी के मेटावर्स ईटीएफ का बेंचमार्क ’Solactive Metaverse Theme Index’ है जो मेटावर्स इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. इसमें कम से कम 500 रुपये और इसके बाद एक रुपये के गुणक में निवेश कर सकेंगे.
वहीं आदित्य बिरला सन लाइफ ब्लॉकचेन एंड वर्चुअल डिजिटल एसेट्स ईटीएफ एफओएफ का पैसा ऐसी ईटीएफ में लगेगा जिसका फोकस वैश्विक ब्लॉकचेन थीम में हो. इसमें कम से कम 100 रुपये और इसके बाद एक रुपये के गुणक में निवेश कर सकेंगे.
निवेश पर रिस्क?
दोनों ही योजनाओं में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है. आदित्य बिरला सन लाइफ के ईटीएफ के मामले में तकनीक अभी नयी है और इसका अभी तक इस्तेमाल पूरी क्षमता से नहीं हुआ है. इसके अलावा अभी तक यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को व्यापक तौर पर अपनाया जाएगा. अगर इसका इस्तेमाल अधिक नहीं बढ़ा तो फंड में निवेश पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. दोनों ही स्कीम को बहुत अधिक रिस्क वाली कैटेगरी में रखा गया है.
(आर्टिकल: राजीव कुमार)