/financial-express-hindi/media/post_banners/eTYutWEJo493zxnee6pB.jpg)
अगर आप म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत निवेश करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.
Mutual Fund Investment: अगर आप म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत निवेश करते हैं या करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले की तुलना में काफी आसान हो गई है. IDFC म्यूचुअल फंड में अब आप यूपीआई ऑटोपे (UPI AutoPay) के ज़रिए निवेश कर सकते हैं. इसके तहत, म्यूचुअल फंड निवेशक अपने मौजूदा यूपीआई एप्लिकेशन जैसे कि Google Pay, फोनपे, पेटीएम, भीम और अमेज़ॅन पे आदि का इस्तेमाल करते हुए निवेश कर सकते हैं. इसके लिए केवल आपको एक बार अपने म्यूचुअल फंड को UPI से मैंडेट कर प्रमाणित करना होगा.
यूपीआई ऑटोपे फीचर के ज़रिए एसआईपी निवेश की सबसे अच्छी बात यह है कि निवेशक जरूरत पड़ने पर एप्लिकेशन के माध्यम से इस ऑटोपे फीचर को रोक सकते हैं या कैंसल कर सकते हैं. फंड हाउस का कहना है कि यह फीचर निवेशकों के लिए निवेश को आसान बनाएगा.
फैक्ट्रियों पर भी महंगाई की मार! मैन्युफैक्चरिंग PMI मार्च में गिरकर 54.0 पर, फरवरी में 54.9 था लेवल
यूपीआई ऑटोपे के ज़रिए एसआईपी निवेश की प्रक्रिया
निवेशक अपने वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) या यूपीआई हैंडल दर्ज करके एसआईपी रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. इसके बाद उनके यूपीआई एप्लिकेशन में मैंडेट का वन टाइम ऑथेंटिकेशन किया जा सकता है. इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है और किस्त भुगतान की राशि सेलेक्टेड एसआईपी डेट पर अपने आप अकाउंट से कट जाती है.
इसमें कम समय में ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस फीचर के तहत, निवेशकों को हर महीने एसआईपी पेमेंट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. फंड हाउस ने बताया कि UPI AutoPay के जरिए मैंडेट करने पर पांच दिनों के बाद एसआईपी शुरू हो सकती है. वर्तमान में, एक निवेशक UPI AutoPay का उपयोग करके प्रति लेनदेन 5,000 रुपये तक का निवेश कर सकता है.
आईडीएफसी AMC के ऑपरेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हेड हेमंत अग्रवाल कहते हैं, "यूपीआई ऑटोपे निवेशकों के लिए एसआईपी रजिस्ट्रेशन का एक आसान तरीका है. एसआईपी रजिस्ट्रेशन की तारीख और किस्तों के शुरू होने के बीच का समय दो सप्ताह से घटाकर एक सप्ताह कर दिया गया है, जिससे इसमें काफी समय बचता है. रजिस्ट्रेशन की तत्काल पुष्टि के साथ यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है.”
(Article: Sunil Dhawan)