/financial-express-hindi/media/post_banners/4kCc1nD0ah3SzDQ6oOIL.jpg)
म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. खास तौर पर शहरों में बहुत से निवेशक फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय म्यूचुअल फंड का विकल्प चुनते हैं, लेकिन अब इस ओर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों का रूझान भी बढ़ रहा है. म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ZFunds ने एक नई सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत निवेशकों को हर दिन 100 रुपये का निवेश करना होगा. इसे खास तौर पर ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों के लिए ही तैयार किया गया है.
Go Fashion (India) में रिकॉर्ड गिरावट, भारी डिस्काउंट पर निवेश का मौका, मिल सकता है 47% रिटर्न
छोटे शहरों व देहाती इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा फायदा
ZFunds ने एक बयान में कहा कि यह नई स्कमी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड के सहयोग से शुरू की गई है. इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट की पहुंच को बढ़ाने के लिए कई अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों से बात कर रही है. इस फंड स्कीम के जरिये जेडफंड्स की मंशा टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करना है. छोटे शहरों व देहाती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दैनिक आधार पर कमाई की दर ज्यादा होने से यह स्कीम ज्यादा कारगर साबित हो सकती है.
Crypto Investment: क्रिप्टो एफडी पर 24% तक ब्याज, जानिए इस विशेष पर्सनल अकाउंट के बारे में
म्यूचुअल फंड तक बढ़ेगी लोगों की पहुंच
बहुत कम समय में ZFunds ने अपने प्लेटफॉर्म पर 3,000 से ज्यादा डेली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) दर्ज की हैं और वित्त वर्ष 2023 के अंत तक कंपनी ने 1 लाख डेली SIP तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. जेडफंड्स के मुताबिक, इस स्कीम के तहत निवेशक रोजाना 100 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं. इससे रोज कमाने खाने वालों और छोटे कारोबारियों के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाना आसान हो जाएगा. कंपनी के को-फाउंडर व CEO मनीष कोठारी ने कहा, "भारत के लोगों तक म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एकदम नया कॉन्सेप्ट है. इससे स्वरोजगार में लगे और दैनिक आधार पर भुगतान पाने वाले लोगों के लिए भी निवेश का विकल्प तैयार होगा."
(इनपुट-पीटीआई)