scorecardresearch

म्‍यूचुअल फंड: बाजार में टिके रहना है हाई रिटर्न की गारंटी! चेक कर लें 10, 15 और 20 साल का रिटर्न

Long Term Investment: वॉरेन बफेट कहते हैं कि अगर किसी निवेश को 10 साल नहीं रख सकते तो 10 दिन भी रखने की ना सोचें.

Long Term Investment: वॉरेन बफेट कहते हैं कि अगर किसी निवेश को 10 साल नहीं रख सकते तो 10 दिन भी रखने की ना सोचें.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
म्‍यूचुअल फंड: बाजार में टिके रहना है हाई रिटर्न की गारंटी! चेक कर लें 10, 15 और 20 साल का रिटर्न

Power of Compounding: कंपाउंडिंग का फायदा लेना है तो बाजार में पैसे लगाकर र्धर्य बनाए रखें.

Mutual Funds Long Term Investment: बॉरेन बफेट हों या बाजार के दूसरे दिग्‍गज निवेशक, वे हमेशा बाजार में लंबी अवधि का गोल बनाकर उतरने की सलाह देते हैं. वॉरेन बफेट कहते हैं कि अगर किसी निवेश को 10 साल नहीं रख सकते तो 10 दिन भी रखने की ना सोचें. फाइनेंशियल एडवाइजर भी यही राय देते हैं कि अगर कंपाउंडिंग का फायदा लेना है तो बाजार में पैसे लगाकर र्धर्य बनाए रखें. संयम रखने से रिटर्न की गारंटी मिलती है. एक निवेशक के तौर पर खासतौर से इक्विटी में पैसा लगाने के बाद धैर्य नहीं रखते, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जितना लंबा निवेश, उतना ही फायदा

वैसे अगर इक्विटी की रिटर्न हिस्‍ट्री देखें तो यह बात सही साबित होती है. हाई रिटर्न देने वाले एक ही फंड में निवेशक 10 साल में जितना ब्‍याज कमाते हैं, अगले 5 साल में वह डबल या अगले 10 साल में वह 4 से 5 गुना हो सकता है. बाजार में अलग अलग कटेगिरी की ऐसी कई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 15 से 20 साल में 15 से 18 फीसदी सालाना या इससे भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है. यानी हम किसी निवेश को जितना बनाए रखेंगे, उतना ही ज्‍यादा कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा. हमने यहां प्रदर्शन के आधार पर ऐसे ही कुछ स्‍कीम का रिटर्न कैलकुलेट किया है.

HDFC Top 100 Fund

Advertisment

HDFC Top 100 फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 12%, 11.5%, 21% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. अगर हर महीने 5000 रुपये की रकम एसआईपी करते हैं तो 10 साल बाद कुल वैल्‍यू 11.5 लाख, 15 साल में बाद 24 लाख और 20 साल बाद 1.8 करोड़ होगी.

SBI Large & Midcap Fund

SBI Large & Midcap फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 16.5%, 12%, 23% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. अगर हर महीने 5000 रुपये की रकम एसआईपी करते हैं तो 10 साल बाद कुल वैल्‍यू 15.3 लाख, 15 साल में बाद 25.2 लाख और 20 साल बाद 2.3 करोड़ होगी.

Nippon India Growth Fund

Nippon India Growth फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 16.5%, 12.5%, 24.5% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. अगर हर महीने 5000 रुपये की रकम एसआईपी करते हैं तो 10 साल बाद कुल वैल्‍यू 15.3 लाख, 15 साल में बाद 26.5 लाख और 20 साल बाद 3.2 करोड़ होगी.

Quant Active Fund

Quant Active फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 20% 12%, 20.46 सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. अगर हर महीने 5000 रुपये की रकम एसआईपी करते हैं तो 10 साल बाद कुल वैल्‍यू 19.2 लाख, 15 साल में बाद 25.2 लाख और 20 साल बाद 1.7 करोड़ होगी.

(source: value research)

Equity Mutual Funds Mutual Fund