scorecardresearch

Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड की लेटेस्‍ट स्‍टॉक मार्केट स्‍ट्रैटेजी, पोर्टफोलियो में बढ़े ये मिडकैप और स्‍मॉल‍कैप शेयर

Mutual Funds Buying, Selling: जुलाई महीने की बात करें तो शेयर बाजार ने एक के बाद एक रिकॉर्ड हाई बनाया. जिसके बाद टॉप लेवल से बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Mutual Funds Buying, Selling: जुलाई महीने की बात करें तो शेयर बाजार ने एक के बाद एक रिकॉर्ड हाई बनाया. जिसके बाद टॉप लेवल से बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Strategy

Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड्स ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में कुछ शेयर बढ़ाए हैं, कुछ घटाए भी हैं. (pixabay)

Mutual Funds Buying & Selling: जुलाई महीने की बात करें तो शेयर बाजार ने एक के बाद एक रिकॉर्ड हाई बनाया. जिसके बाद टॉप लेवल से बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि जुलाई 2023 में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में किया जाने वाला निवेश पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा गया. वहीं इक्विटी कैटेगरी में स्‍मालकैप फंड लगातार चौथे महीने सबसे ज्यादा निवेश आया. लार्जकैप फंड में मुनाफावसूली जारी रही है. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का नेट AUM 46,37,565 करोड़ पहुंच गया है. इस दौरान म्यूचुअल फंड ने अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी में बदलाव किया है. जानते हैं उनकी लेटेस्ट बॉइंग और सेलिंग स्ट्रैटेजी.

Primary Market: इस हफ्ते IPO मार्केट में लिस्टिंग और लॉन्चिंग का जारी रहेगा एक्शन, GMP से अच्छे संकेत, मुनाफे के लिए हैं तैयार?

लार्जकैप: टॉप 10 बॉय

Advertisment

UPL Ltd.
अडानी इंटरप्राइजेज
JSW स्‍टील
Tata Power Company
Adani Ports
DLF
कोल इंडिया
HDFC Life
गोदरेज कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स
Bajaj Auto

लार्जकैप: टॉप 10 सेल

आयशर मोटर्स
हिंदुस्‍तान जिंक
हैवेल्‍स इंडिया
मैनकाइंड फार्मा
Varun Beverages
Bajaj Finserv
टॉरेंट फार्मा
ABB India
ONGC
Dr. Reddy's Lab

Multicap Funds: मल्टीकैप फंड 5 साल में दे रहे हैं 20 से 25 फीसदी सालाना रिटर्न, इनकी क्या है खासियत, क्यों होती हैं सेफ

मिडकैप: टॉप 10 बॉय

IIFL फाइनेंस
Star Health
Vodafone Idea
JSW Energy
प्रेस्टिज एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट्स
इंडस टॉवर
SAIL
Bank Of Maharashtra
Aurobindo Pharma
पेट्रोनेट LNG

मिडकैप: टॉप 10 सेल

पॅलीकैब इंडिया
गोदरेज प्रॉपर्टीज
Gujarat Gas
सन टीवी नेटवर्क
Max हेल्‍थकेयर
पावर फाइनेंस
दीपक नाइट्राइट
Tata Chemicals
Motherson Sumi
पिरामल एंटरप्राइजेज

स्‍मॉलकैप: टॉप 10 बॉय

Borosil
BSE
टानला प्‍लेटफॉर्म
कर्नाटका बैंक
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्‍स
अमारा राजा बैटरीज
Railtel
Ujjivan Financial Services
पिरामल फार्मा
Glenmark लाइफ साइंस

स्‍मॉलकैप: टॉप 10 सेल

एक्‍शन कंस्‍ट्रक्‍शन
हिंदुस्‍तान कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी
इलेक्‍ट्रोस्‍टील कास्टिंग
Stylam Industries
Dreamfolks Services
इंटेलीजेंट डिजाइन एरेना
ग्रेनुअल्‍स इंडिया
Happiest Minds
RBL Bank
IDFC

(source: ICICI Securities)

किस स्कीम में कितना आया निवेश

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2023 में स्‍मालकैप फंड में 4171.44 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. मिडकैप फंड्स में 1623.33 करोड़ और लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1326.77 करोड़ का इनफ्लो आया है. वहीं, सेक्टोरल फंड्स में 1429.33 2 करोड़ का निवेश आया. मल्टी कैप फंड्स में भी 2500 करोड़ का इनफ्लो हुआ है. दूसरी ओर, लार्ज कैप फंड्स ने निवेशकों ने 1880 करोड़, फोकस्‍ड फंड से 1066.72 करोड़, ELSS कैटेगरी से 591.87 करोड़ और फ्लेक्‍सी कैप फंड्स 932.17 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ है. जुलाई में इक्विटी कैटिगरी में कुल 7625.96 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. जबकि जून में इक्विटी फंड्स से 8637.49 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.

Midcap Stocks Large Cap Funds Equity Mutual Funds Mutual Fund Investment Small Cap Stocks Mutual Fund