scorecardresearch

Mutual Funds 2022: इन म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 1 साल में 78% तक दिया रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

Equity MF Performance: इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ज्‍यादातर कैटेगिरी में इस साल (2022) पॉजिटिव रिटर्न मिला. इस दौरान अलग अलग स्‍कीम ने 78 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

Equity MF Performance: इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ज्‍यादातर कैटेगिरी में इस साल (2022) पॉजिटिव रिटर्न मिला. इस दौरान अलग अलग स्‍कीम ने 78 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Mutual Funds 2022: इन म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 1 साल में 78% तक दिया रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

MF Return: 2022 में म्‍यूचुअल फंड बाजार एक बार फिर निवेशकों के लिए बेहतर साबित हुआ है.

Mutual Funds Return Chart: साल 2022 इक्विटी मार्केट के लिए वोलेटाइल रहा है. इस साल अबतक सेंसेक्‍स और निफ्टी इंडेक्‍स में 5 फीसदी और 5 फीसदी रिटर्न देखने को मिला है. स्‍मालकैप में रिटर्न फ्लैट रहा तो मिडकैप इंडेक्‍स 3 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. दूसरी ओर म्‍यूचुअल फंड बाजार एक बार फिर निवेशकों के लिए बेहतर साबित हुआ है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ज्‍यादातर कैटेगिरी में इस साल पॉजिटिव और यहां तक कि डबल डिजिट में रिटर्न मिला. वहीं इस दौरान अलग अलग स्‍कीम ने 78 फीसदी तक रिटर्न दिया है. हमने यहां टॉप परफॉर्मर स्‍कीम की जानकारी दी है.

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलिया स्‍टॉक तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड, 2910 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है वजह

किस कैटेगिरी में कितना मिला रिटर्न

Advertisment

इस साल की बात करें तो इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की मल्‍टीकैप कैटेगिरी ने 13.4%, लाजैकैप कैटेगिरी ने 7.0%, लार्ज एंड मिडकैप कैटेगिरी ने 7.6%, मिडकैप कैटेगिरी ने 10.6%, स्‍मालकैप कैटेगिरी ने 9.3%, ELSS ने 12.7%, और सेक्‍टोरल/थीमैटिक ने 8.4% का औसत रिटर्न दिया है.

2023 में निफ्टी @21500, दशक के तीसरे साल पर क्‍यों है बाजार की नजर, ये 9 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

ये हैं इस साल के ओवरआल टॉप 5 परफॉर्मर

निप्‍पॉन इंडिया ETF निफ्टी PSU बैंक BeES: 78%
कोटक निफ्टी PSU बैंक ETF: 78%
ICICI प्रू इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर: 37%
SBI PSU फंड: 36%
भारत 22 ETF: 36%

टॉप 5 लार्जकैप फंड

ICICI प्रू भारतt 22 ETF FOF: 35%
निप्‍पॉन इंडिया लार्जकैप फंड: 18%
HDFC टॉप 100: 17%
DSP निफ्टी 50 इक्‍वल वेट ETF: 15%
क्‍वांट फोकस्‍ड फंड: 14%

टॉप 5 मल्‍टीकैप फंड

निप्‍पॉन इंडिया मल्‍टीकैप फंड: 21%
क्‍वांट एक्टिव फंड: 19%
कोटक मल्‍टीकैप फंड: 17%
HDFC मल्‍टीकैप फंड: 17%
IDFC मल्‍टीकैप फंड: 11%

टॉप 5 मिडकैप फंड

क्‍वांट मिडकैप फंड: 25%
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड: 20%
HDFC मिडकैप फंड: 20%
निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड: 13%
सुंदरम मिडकैप फंड: 13%

टॉप 5 स्‍मालकैप फंड

क्‍वांट स्‍मालकैप फंड: 19%
निप्‍पॉन इंडिया स्‍मालकैप फंड: 17%
टाटा स्‍मालकैप फंड: 17%
सुंदरम इमर्जिंग स्‍मालकैप फंड: 16%
SBI स्‍मालकैप फंड: 16%

टॉप 5 ELSS

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान: 21%
ICICI प्रू LT वेल्‍थ: 20%
HDFC टैक्‍स सेवर फंड: 18%
सुंदरम लॉन्‍ग टर्म टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज I: 16%
SBI लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड: 14%

(fund performance source: value research)

Sip Investment Equity Funds Mutual Fund Mutual Fund Investment