scorecardresearch

SIP Power: 20 साल में 1 करोड़ जुटाने का है टारगेट, क्‍या हर महीने 5000 रुपये एसआईपी से बनेगी बात, कर लें कैलकुलेट

Crorepati Schemes: बाजार में ऐसे कई म्‍यूचुअलन फंड हैं, जिनमें SIP करने वाले निवेशकों ने लंबी अवधि के दौरान बड़ा फंड बना लिया है.

Crorepati Schemes: बाजार में ऐसे कई म्‍यूचुअलन फंड हैं, जिनमें SIP करने वाले निवेशकों ने लंबी अवधि के दौरान बड़ा फंड बना लिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SIP Power: 20 साल में 1 करोड़ जुटाने का है टारगेट, क्‍या हर महीने 5000 रुपये एसआईपी से बनेगी बात, कर लें कैलकुलेट

SIP: म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान सुरक्षित विकल्‍प है.

Best Mutual Funds in Term of SIP Return: इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक स्‍टॉक मार्केट की तुलना में सुरक्षित विकल्प है. वहीं अगर म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP को चुनते हैं तो यह और भी बेहतर विकल्‍प बन जाता है. SIP में यह सुविधा है कि निवेशक एकमुश्त निवेश करने की बजाए हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है. यानी इस विकल्‍प में आपका पूरा पैसा एक बार में ही या एक ही जगह नहीं ब्‍लॉक होता. इसका फायदा यह है कि आपको अपने निवेश का समय समय पर आकलन करने का मौका मिल जाता है.

बाजार में ऐसे कई म्‍यूचुअलन फंड हैं, जिनमें SIP करने वाले निवेशकों ने लंबी अवधि के दौरान बड़ा फंड बना लिया है. कुछ फंड ऐसे हैं, जिनमें पिछले 20 साल से 18 फीसदी से 20 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इनमें 5000 रुपये मंथली SIP करने वालों को 20 साल में निवेश की वैल्‍यू 1 करोड़ या इससे भी ज्‍यादा मिली है.

Advertisment

ICICI प्रू टेक्‍नोलॉजी फंड

ICICI प्रू टेक्‍नोलॉजी फंड ने SIP करने वालों को करोड़पति बना दिया है. जिन निवेशकों ने इसमें 20 साल मंथली 5000 रुपये की SIP की, उनके निवेश की वैल्‍यू 1,36,87,818 रुपये हो गई. यानी 19.67 फीसदी सीएजीआर रिटर्न हासिल हुआ. इसमें एकमुश्‍त रिटर्न भी 19.19 फीसदी सीएजीआर रहा है.

PM Kisan Installment: 13वीं किस्‍त का है इंतजार, नोट कर लें 24 फरवरी की खास तारीख, लिस्‍ट में आप हैं या नहीं

SBI कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍युनिटी फंड

SBI कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍युनिटी फंड में पिछले 20 साल के दौरान SIP रिटर्न 19.55 फीसदी सालाना के हिसाब से मिला है. यहां इस दौरान हर महीने 5000 रुपये की SIP करने पर 20 साल बाद इसकी वैल्‍यू 1,34,68,665 रुपये हो गई. वहीं इस फंड ने इस दौरान एकमुश्‍त रिटर्न 18.91% सालाना के हिसाब से दिया है.

सुंदरम मिडकैप फंड

सुंदरम मिडकैप फंड ने भी SIP करने वालों को करोड़पति बना दिया है. जिन निवेशकों ने इसमें 20 साल मंथली 5000 रुपये की SIP की, उनके निवेश की वैल्‍यू 1,33,48,767 रुपये हो गई. यानी 19.48 फीसदी सीएजीआर रिटर्न हासिल हुआ. इसमें एकमुश्‍त रिटर्न भी 18 फीसदी सीएजीआर रहा है.

PMVVY vs SCSS: आपके माता-पिता के लिए बेहतरीन स्‍कीम, 2.40 लाख रु तक सालाना इनकम का है इंतजाम, कौन बेहतर?

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में पिछले 20 साल के दौरान SIP रिटर्न 17.82 फीसदी सालाना के हिसाब से मिला है. यहां इस दौरान हर महीने 5000 रुपये की SIP करने पर 20 साल बाद इसकी वैल्‍यू 1,32,05,007 रुपये हो गई. वहीं इस फंड ने इस दौरान एकमुश्‍त रिटर्न 17.82 फीसदी सालाना के हिसाब से दिया है.

क्‍वांट एक्टिव फंड

क्‍वांट एक्टिव फंड में पिछले 20 साल के दौरान SIP रिटर्न 17.31 फीसदी सालाना के हिसाब से मिला है. यहां इस दौरान हर महीने 5000 रुपये की SIP करने पर 20 साल बाद इसकी वैल्‍यू 1,00,47,671 रुपये हो गई. वहीं इस फंड ने इस दौरान एकमुश्‍त रिटर्न 17% सालाना के हिसाब से दिया है.

Sip With Top Up Option Sip Investment Sip Calculator Mutual Fund