/financial-express-hindi/media/post_banners/QVEMIDDUmtHi1SZAmopE.jpg)
Multicap Funds: मल्टीकैप की खासियत है कि इसके जरिए पैसा अलग अलग मार्केट कैप की कंपनियों में निवेश होता है.
Multicap Mutual Fund Schemes: बाजार एक बार फिर अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है. निफ्टी 18500 के पार बना हुआ है और किसी बेहतर ट्रिगर पर यह आलटाइम को तोड़कर 18900 की ओर मूव कर सकता है. हालांकि ग्लोबल बाजारों में उतार चढ़ाव बना हुआ है. जियो पॉलिटिकल टेंशन, रेट हाइक, महंगाई और संभावित मंदी की आशंका जैसे निगेटिव फैक्टर खत्म नहीं हुए हैं. ऐसे में एक भी बड़ा निगेटिव ट्रिगर बाजार में बड़ी गिरावट की वजह बनप सकता है. वैसे भी बाजार के जानकार यह कह रहे हें कि बाजार का वैल्युएशन हाई है और यह घरेलू या ग्लोबल मैक्रो को देखते हुए वाजिब नहीं दिख रहा.
पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करें
ऐसे में आगे एक संभावित करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है. निवेशकों में डर है कि वे इक्विटी के किस कटेगिरी में पैसे लगाएं. एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार के मौजूदा माहौल में अगर सेफ स्ट्रैटेजी लेकर चलना चाहते हैं तो मल्टीकैप फंड निवेश के लिए सही विकल्प हो सकते हैं. मल्टीकैप फंड डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जो अलग अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. इनके पोर्टफोलियो में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक शामिल होते हैं. सेबी के निर्देश के अनुसार इन स्कीमों को अपने पोर्टफोलियो का 75 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना होता है.
75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश
नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा. यानी इसमें हाई रिटर्न की संभावनाएं बनी रहती हैं. फंडों को लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा. हालांकि म्यूचुअल फंड मल्टी कैप फंड को रीबैलेंस कर सकते हैं. उनके पास दूसरी स्कीम में स्विच करने का विकल्प भी होगा. वे यूनिट होल्डर्स को ये विकल्प दे सकते हैं.
10 साल के बेस्ट रिटर्न वाले फंड
यहां 10 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड और उनका 3 और 5 साल में भी रिटर्न की जानकारी दी गई है.
क्वांट एक्टिव फंड
10 साल का रिटर्न: 22% सालाना
5 साल का रिटर्न: 21.5% सालाना
3 साल का रिटर्न: 41% सालाना
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 7.30 लाख
इन्वेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड
10 साल का रिटर्न: 18.66% सालाना
5 साल का रिटर्न: 12% सालाना
3 साल का रिटर्न: 28.32% सालाना
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 5.43 लाख
निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप
10 साल का रिटर्न: 16.62% सालाना
5 साल का रिटर्न: 15.30% सालाना
3 साल का रिटर्न: 40% सालाना
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 4.65 लाख
सुंदरम मल्टीकैप फंड
10 साल का रिटर्न: 16.50% सालाना
5 साल का रिटर्न: 11.27% सालाना
3 साल का रिटर्न: 28.37% सालाना
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 4.60 लाख
ICICI प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड
10 साल का रिटर्न: 16.30% सालाना
5 साल का रिटर्न: 13.36% सालाना
3 साल का रिटर्न: 29.50% सालाना
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू: 4.52 लाख
(Source: valueresearch)
Post Office TD: एक ही जगह 1, 2, 3 और 5 साल की कर सकते हैं FD, 10 लाख पर 4.5 लाख तक फायदा
5 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
क्वांट एक्टिव फंड: 21.5% सालाना
Kotak इंडिया ग्रोथ फंड: 17.37% सालाना
महिंद्रा मैन्युलाइफ मल्टीकैप: 17.25% सालाना
निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप: 15.30% सालाना
बड़ौदा BNP परिबास मल्टीकैप: 13.90% सालाना
3 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
क्वांट एक्टिव फंड: 41% सालाना
निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप: 40% सालाना
Kotak इंडिया ग्रोथ फंड: 35.74% सालाना
महिंद्रा मैन्युलाइफ मल्टीकैप: 32.69% सालाना
बड़ौदा BNP परिबास मल्टीकैप: 29.81% सालाना