/financial-express-hindi/media/post_banners/ZTnmpH8hIIrcO2rvGdnJ.jpg)
In the modified regulations of the SSY scheme, certain provisions have been removed to be replaced with the new ones, while others have been clarified. Even though no major changes were made in the scheme, some small modifications have been made.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/y3ZPRe5gFpAiDkrwH6La.jpg)
National Girl Child Day/SSY: आज देश में नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत 2008 में हुई थी. इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चियों को अलग अलग माध्यमों से सशक्त करना है, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके. सरकार समय समय पर बेटियों के लिए कुछ योजनाएं भी लाती रहती है, जिसके जरिए उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके. फिलहाल आज के दौर में यह भी जरूरी है कि बच्चों को वित्तीय रूप से भी सशक्त किया जाए, जिससे आगे उचलकर उनकी शिक्षा से लेकर शादी के लिए रुपये पैसे की टेंशन न रहे. हम यहां एक ऐसी ही योजना की बात कर रहे हैं, जिसमें निर्धारित अधिकतम रकम निवेश कर उनके लिए गारंटेड 74 लाख रुपयों का इंतजाम किया जा सकता है. यह स्कीम है पोस्ट आफिस की सुकन्या समृद्धि योजना, जिसे सरकार ने पिछले महीने ही नोटिफाई किया है.
10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम खोल सकते हैं खाता
यह खाता किसी भी सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस की शाखा में 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर पैरेंट्स या अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है. यह एक स्माल सेविंग्स स्कीम है और सरकार ने खासतौर पर बेटियों के लिए इस स्कीम की शुरूआत की थी. मौजूदा समय में SSY में 8.4 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खोलने का प्रावधान है. इसके लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करना होता है.
खाता खोलने की डेट से 15 साल तक करना होता है निवेश
इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें माता-पिता को खाता खोलने की डेट से सिर्फ 15 साल तक निवेश करना होता है. जबकि खाते की मेच्योरिटी अवधि 21 साल है. 15 साल बाद बचे हुए 6 साल के दौरान 15 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 8.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता रहता है. खाते में कम से कम 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है. अगर तय समय से पैसे जमा करने में देरी होती है तो पेनल्टी के साथ पैसे जमा करना होता है.
कैसे उठाएं योजना का लाभ?
मौजूदा तिमाही के लिए SSY पर ब्याज दरें 8.4 फीसदी तय की गई हैं. मान लीजिए यदि यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 15 साल तक आप हर साल तय अधिकतम रकम 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं. ऐसा आपको 15 साल तक करना होगा. 15 साल में 8.4 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 45.54 लाख रुपये हो जाएगी. इसके बाद 6 साल तक इस रकम पर 8.4 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 74 लाख रुपये हो जाएगी.
52 लाख का फायदा
यह स्कीम कितनी बेहतर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि योजना में आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा, जबकि मेच्योरिटी पर करीब 74 लाख रुपये रकम मिलेगी. यानी कुल फायदा देखें तो करीब 52 लाख रुपये का होगा.
टैक्स छूट का लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं.