/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/AmuVcyTGz3JiIgNcvXMw.jpg)
NPS, National Pension Scheme: बहुत से ऐसे लोग हैं जो नौकरी के शुरूआती सालों में रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं कर पाते हैं.
National Pension System(NPS) Calculation: आज के दौर में जिस तरह से साल दर साल महंगाई बढ़ रही है, आज से 20 से 30 साल बाद हमारी जरूरतों पर होने वाला खर्च डबल या इससे भी ज्यादा हो सकता है. इसलिए सैलरीड के लिए खासतौर से यह जरूरी है कि समय रहते ही रिटायरमेंट या भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें. लेकिन बहुत से ऐसे लोग हें जो नौकरी के शुरूआती सालों में रिटायरमेंट को देखते हुए पेंशन प्लानिंग नहीं कर पाते हैं. ऐसा होते होते कई बार कई साल निकल जाते हैं. ऐसे में 35 साल या ज्यादा उम्र होते होते उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और 30 की उम्र तक ऐसी कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो टेंशन न लें, बल्कि सरकार की पेंशन सोजना नेशनल पेंशन सिस्टम का लाभ उठाएं.
कैसे मिलेगी 1.50 लाख की पेंशन
अगर योजना में आप 30 की उम्र से जुड़ते हैं तो 60 की उम्र तक यानी अगले 30 साल तक आपको हर महीने 10,000 रुपए निवेश करना होगा.
आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 36 लाख रुपए होगा.
कुल निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी मान लें तो तो कुल कॉर्पस 2.28 करोड़ रुपए होगा.
इसमें से 40 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं और एन्युटी रेट 8 फीसदी सालाना हो तो 60 की उम्र के बाद हर महीने 60 हजार रुपये पेंशन बनेगी. वहीं लंप सम वैल्यू 1.37 करोड़ होगी.
SWP में लगाएं लंप सम वैल्यू
अब यहां आप लंप सम वैल्यू को म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) में निवेश कर सकते हैं. SWP में अनुमानित रिटर्न 8 फीसदी सालाना हो सकती है. इस लिहाज से एक साल पर ब्याज 10.96 लाख होगा. इसे साल के 12 महीनों में बांट दें तो मंथली इनकम 91333 रुपये होगी.
कुल मंथली इनकम: एन्यूटी से 60 हजार रुपये महीना और SWP से 91 हजार रुपये महीना. यह कुल मिलका करीब 1.50 लाख रुपये महीना होगा.
(नोट: एनपीएस योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. ज्यादा पेंशन के लिए एन्युटी की रकम बढ़ा सकते हैं.)
कहां लगाई जाती है आपकी रकम
भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल हो गई है, वह कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के बाद इस स्कीम में हिस्सा ले सकता है. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं. नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है. जिन एनपीएस सब्सक्राइबर का टियर-1 अकाउंट है, वे टियर-2 अकाउंट खोल सकते हैं.