/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/EuTjxcVWqyedc9rbDMOQ.jpg)
POMIS: मंथली इनकम स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन उसके बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
National Savings Monthly Income Scheme Account: अगर आप किसी एउेसी स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें एक बार पैसा जमा कर देने के बाद हर महीने आपकी इनकम होती रहे तो ऐसे विकल्प मौजूद हैं. इनमें एक बेहतर निवेश का विकल्प है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) यानी सरकार की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम स्कीम अकाउंट. इस स्कीम के तहत अप्रैल 2023 से डिपॉजिट लिमिट के साथ फायदा भी डबल हो गया है. यह स्कीम उनके लिए और बेहतर साबित हो सकती है, जिन्हें रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त पीएफ का फंड मिला है और वे मंथली इकम के लिए इसे सही जगह निवेश करना चाहते हैं.
बता दें कि इस साल पेश हुए बजट में केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए जमा की अधिकतम लिमिट बढ़ाकर डबल कर दी है. इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए 18 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पहले यह लिमिट 4.50 लख और 9 लाख रुपये थी. फिलहाल इसके बाद आपको होने वाली मंथली इनकम भी बढ़कर डबल हो जाएगी. 1 अप्रैल 2023 से इस पर ब्याज दर भी बढ़कर 7.4 फीसदी हो गई है.
कैस कैलकुलेट होता है ब्याज
1 अप्रैल से इस स्माल सेविंग्स स्कीम पर 7.1 फीसदी की जगह 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आएगा. अगर आप इसे अपने अकाउंट में नहीं मंगाते हैं तो मूलधन के साथ यह ब्याज भी जोड़ दिया जाता है और उसपर भी ब्याज मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
अब हर महीने कितनी होगी कमाई
स्कीम: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 18 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 133200 रुपये
मंथली ब्याज: 11100 रुपये
PPF Vs SSY: 15 साल तक 1.50 लाख सालाना निवेश के लिए हैं तैयार, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
लिमिट बढ़ाने से पहले कितनी इनकम
स्कीम: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 63900 रुपये
मंथली ब्याज: 5325 रुपये
Post Office MIS: मैच्योरिटी 5 साल
इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा. वहीं 5 साल बाद आपको योजना में नहीं बने रहना है तो आपकी जमा पूरी रकम वापस हो जाएगी.