/financial-express-hindi/media/post_banners/ptZRx80Wr353cWeDtRhe.png)
फिनटेक स्टार्टअप जूनियो (Junio) ने रुपे (RuPay) प्लेटफॉर्म पर एक स्मार्ट मल्टी-पर्पज कार्ड लॉन्च किया है.
बच्चों पर केंद्रित फिनटेक स्टार्टअप जूनियो (Junio) ने रुपे (RuPay) प्लेटफॉर्म पर एक स्मार्ट मल्टी-पर्पज कार्ड लॉन्च किया है. स्टार्टअप ने आज एक बयान में कहा कि जूनियो रुपे कार्ड को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. यह बच्चों की ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी दोनों के लिए डेबिट कार्ड के रूप में काम कर सकता है. जूनियो कार्ड बच्चों को सुरक्षित ऑफ़लाइन और ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है.
आसानी से हो सकेगा ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट
जूनियो रुपे कार्ड के लॉन्चिंग के मौके पर इसके को-फाउंडर अंकित गेरा ने कहा, “महामारी के बाद डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ा है. जूनियो ऐप/कार्ड को बच्चों और उनके पेरेंट्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. हम अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” उन्होंने आगे कहा, “रुपे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए गए जूनियो स्मार्ट कार्ड के ज़रिए आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकता है. RuPay प्लेटफॉर्म की वजह से पहले से ही पूरे मर्चेंट नेटवर्क में कार्ड की स्वीकार्यता बढ़ी है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.”
माता-पिता की देखरेख में बच्चे कर सकेंगे खर्च
NPCI के चीफ रिलेशनशिप मैनेजमेंट एंड की इनिशिएटिव्स नलिन बंसल ने कहा, “यह स्मार्ट रुपे कार्ड छोटे बच्चों को माता-पिता की देखरेख में अपने खर्चों को व्यवस्थित करने में मदद करेगा. हमें विश्वास है कि यह कार्ड बच्चों को उनके जीवन की शुरुआत में डिजिटल लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि बच्चे और माता-पिता जूनियो ऐप पर साइन-अप कर सकते हैं. वे जीरो एनुअल फीस के साथ वर्चुअल जूनियो स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, बच्चे जूनियो पेमेंट पर 7% तक कैशबैक और अन्य रिवार्ड्स का फायदा भी उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसके पीछे उनकी सोच कम उम्र में ही बच्चों में पैसों के खर्च को लेकर समझ विकसित करना है. ताकि वयस्क होने पर भी उनमें यह आदत बनी रहे.