scorecardresearch

New Fund Offer: ICICI प्रूडेंशियल का नया फंड लॉन्च, फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों पर है फोकस, चेक करें डिटेल

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 16 नवंबर से खुल गया है और 25 नवंबर को बंद हो जाएगा.

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 16 नवंबर से खुल गया है और 25 नवंबर को बंद हो जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New Fund Offer

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक ईटीएफ लॉन्च किया है.

New Fund Offer: ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक ईटीएफ लॉन्च किया है. यह निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक इंडेक्स पर नज़र रखने वाला एक ओपन एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 16 नवंबर से खुल गया है और 25 नवंबर को बंद हो जाएगा. ICICI प्रूडेंशियल AMC ने एक बयान में कहा कि यह स्कीम निफ्टी 500 इंडेक्स से फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर बैंकों को छोड़कर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की टॉप 30 कंपनियों के प्रदर्शन में निवेश के लिए डिज़ाइन की गई है.

Tata Group ब्यूटी और पर्सनल केयर बिजनेस में करेगा एंट्री, अगले साल कम से कम 20 स्टोर खोलने की है योजना

इस NFO में क्या है खास

Advertisment

न्यू फंड ऑफर (NFO) पर टिप्पणी करते हुए, ICICI प्रूडेंशियल AMC के हेड-प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड स्ट्रैटेजी, चिंतन हरिया ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था में फाइनेंशियल सर्विसेज का बड़ा योगदान है, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. क्रेडिट, निवेश और बीमा में समाज के सभी हिस्सों से भागीदारी बढ़ रही है और नतीजतन, इस सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिलेगी.” उन्होंने आगे कहा, "हम एक डिजिटल क्रांति के बीच में भी हैं जिसने फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के विकास में योगदान दिया है. यह सेक्टर लगातार बढ़ रहा है. निवेशकों को इसे तेजी का फायदा उठाने के लिए ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक ईटीएफ में निवेश करना चाहिए."

NFO से जुड़ी डिटेल

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 16 नवंबर से खुल गया है और 25 नवंबर को बंद हो जाएगा. एएमसी ने कहा कि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक इंडेक्स ने पिछले 10 वर्षों में निफ्टी 50 इंडेक्स और निफ्टी बैंक इंडेक्स दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया है.

Bikaji Foods International Listing: बीकाजी फूड्स के निवेशकों को लिस्टिंग पर 7% मुनाफा, शेयर में बने रहें या बेच दें? एक्सपर्ट्स की राय

क्यों करें निवेश?

  • निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक इंडेक्स में ऑल टाइम फ्रेम में निफ्टी बैंक इंडेक्स की तुलना में कम उतार-चढ़ाव है.
  • एग्रीकल्चर से इंडस्ट्री और सर्विसेज में वर्कफोर्स के शिफ्ट से बचत और निवेश में वृद्धि हो रही है.
  • सस्ते सेलुलर डेटा और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी कैपिटल खर्च ने ग्रामीण भारत में क्रेडिट, बीमा और निवेश को बढ़ने में मदद किया है.
  • डीमैट अकाउंट्स, म्युचुअल फंड फोलियो और एसआईपी बुक्स में उछाल ने प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों बाजारों में रिटेल इनवेस्टमेंट को बढ़ाया है.
  • इस सेक्टर के लीडर्स को हाल ही में लिस्ट किया गया है जबकि कुछ के जल्द ही लिस्ट होने की उम्मीद है.
Icici Prudential Life Insurance New Fund Offer Nfo