/financial-express-hindi/media/post_banners/DtroIAIGMQGDANsFzyoI.jpg)
New Fund Offer: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने आज मिरे एसेट निफ्टी 200 अल्फा 30 ईटीएफ के लॉन्च की घोषणा की है. (file image)
Mirae Asset Nifty 200 Alpha 30 ETF: भारत में लीडिंग फंड हाउस में शामिल मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने आज मिरे एसेट निफ्टी 200 अल्फा 30 ईटीएफ (Mirae Asset Nifty 200 Alpha 30 ETF) के लॉन्च की घोषणा की है. यह निफ्टी 200 अल्फा 30 टीआरआई को ट्रैक करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम है. निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स में 'जेन्सेन अल्फा' पर आधारित इसके पैरेंट निफ्टी 200 इंडेक्स से चुने गए 30 लार्ज और मिडकैप स्टॉक शामिल हैं. शेयरों को उनके अल्फा स्कोर के आधार पर इंडेक्स में वेटेज दिया जाता है, यानी उच्च अल्फा (आउटपरफॉर्मेंस) वाले शेयरों को पोर्टफोलियो में अधिक वेटेज मिलेगा.
5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश
यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 9 अक्टूबर, 2023 को खुल रहा है और 18 अक्टूबर, 2023 को बंद होगा. फंड मैनेजर एकता गाला और विशाल सिंह हैं. एनएफओ अवधि के दौरान कम से कम 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसकी लिस्टिंग अलॉटमेंट के 5 दिनों के भीतर एनएसई और बीएसई पर की जाएगी।
क्या होगी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
मिरे एसेट निफ्टी 200 अल्फा 30 ईटीएफ, एक स्मार्ट बीटा ईटीएफ, एक्टिव और पैसिव दोनों तरह के बेस्ट इन्वेस्टमेंट (निवेश) को संयोजित करने का प्रयास करेगा. स्मार्ट बीटा इंडेक्स स्ट्रैटेजी अल्फा, लो वोलेटिलिटी, क्वालिटी जैसे फैक्टर्स पर फोकस करती है, और एक निश्चित प्रदर्शन व्यवहार और रिस्क जोखिम व रिटर्न प्रोफाइल को टारगेट करने के लिए इन फैक्टर्स के आधार पर स्टॉक का चयन करना चाहती है, साथ ही इसी आधार पर उन्हें वेटेज देती है. ईटीएफ इन स्मार्ट बीटा इंडेक्स में निवेश करने के लिए एक व्यवस्थित नियम-आधारित और कास्ट इफेक्टिव इन्वेस्टमेंट का जरिया प्रदान करता है.
स्मार्ट बीटा ईटीएफ ग्लोबल स्तर पर काफी लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट हैं. फरवरी 2023 के अंत तक 1.27 ट्रिलियन डॉलर की एसेट अंडर मैनेजमेंट के साथ 2655 लिस्टिंग वाले 1281 स्मार्ट बीटा इक्विटी ईटीएफ हैं. यह योजना 23 अक्टूबर, 2023 को निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगी.
किन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प
इस एनएफओ के लॉन्च पर मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के हेड ईटीएफ प्रोडक्ट, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि मिरे एसेट म्यूचुअल फंड पिछले कुछ साल में भारतीय निवेशकों के लिए कई नए ईटीएफ ऑफर करने में सबसे आगे रहा है. मिरे एसेट निफ्टी 200 अल्फा 30 ईटीएफ अल्फा और मोमेंटम स्ट्रैटेजी का पालन करेगा. पोर्टफोलियो में 30 लार्ज और मिडकैप स्टॉक शामिल होंगे, जहां इनका सेलेक्शन और वेटेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप की बजाय स्टॉक के अल्फा पर आधारित होंगे. लगातार तिमाही रीबैलेंसिंग से बाजार के रुझान और प्रदर्शन करने वाले शेयरों का चयन करने की कोशिश की जाएगी. यही कारण है कि लार्ज और मिडकैप सेगमेंट और सेक्टर की ओर पोर्टफोलियो एक्सपोजर परफॉर्मेंस साइकिल के आधार पर विकसित होगा. भारत जैसे बढ़ते बाजार में, अल्फा स्ट्रैटेजी ने लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर जब बाजार में तेजी रहती है. अगर निवेशक अपने जोखिम प्रोफाइल का आकलन करने के बाद मोमेंटम /अल्फा स्ट्रैटेजी हासिल करना चाहते हैं तो वे इस प्रोडक्ट में निवेश कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us