/financial-express-hindi/media/post_banners/uYXBuDhy6r3bPjHmytUm.jpg)
म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए निवेश का एक नया मौका है.
New Fund Offer: म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए निवेश का एक नया मौका है. नावी म्यूचुअल फंड (Navi Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) पेश किया है. नावी निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (Navi Nifty Midcap 150 Index Fund) एक इक्विटी स्कीम है. यह NFO पहले से ही खुला हुआ है और 2 मार्च 2022 को बंद हो जाएगा. म्यूचुअल फंड कंपनी का दावा है कि इस फंड के ज़रिए निवेशकों को देश की उभरती कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा. इस फंड का टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) सिर्फ 0.12 फीसदी है. यह अपने कैटेगरी का सबसे सस्ता फंड है.
फंड की खास बातें
- डायरेक्ट प्लान के लिए फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.12 फीसदी है, जो कि कैटेगरी में सबसे कम है.
- एनएफओ पहले से खुला हुआ है और 2 मार्च 2022 को बंद हो जाएगा.
- म्यूचुअल फंड कंपनी का दावा है कि इस फंड के ज़रिए निवेशकों को देश की उभरती कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा.
पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन के लिए कर सकते हैं निवेश
एक निवेशक के तौर पर, आप अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे PaytmMoney, Groww, INDMoney, Zerodha Coin या कंपनी के निकटतम डिस्ट्रीब्यूटर्स के माध्यम से निवेश कर सकते हैं. निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स ने अलग-अलग समय में अच्छा रिटर्न दिया है. इसका CAGR 1 साल का 46.1 फीसदी, 5 साल का 18.7 फीसदी और 10 साल का 19.6 फीसदी है. कंपनी का कहना है कि लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करने वाले निवेशक अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने के लिए मिड-कैप कंपनियों में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं.
बेहद सस्ती कीमत पर मिड-कैप कंपनियों में निवेश का है मौका
नावी म्यूचुअल फंड के प्रवक्ता ने कहा, “निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स ने CY 2005-20 में पिछले 16 कैलेंडर वर्षों में से 10 में निफ्टी 100 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. नावी का नया फंड निवेशकों को बेहद सस्ती कीमत पर मिड-कैप कंपनियों में निवेश का अवसर देता है.” इस साल कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह चौथा फंड है. कंपनी ने जनवरी में निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च किया था. इसके अलावा, फरवरी में यूएस टोटल स्टॉक मार्केट फंड ऑफ फंड भी लॉन्च किया गया था. नावी की इस साल मार्च के अंत तक 3 और फंड लॉन्च करने की योजना है.
(Article: Priyadarshini Maji)