scorecardresearch

NFO Updates : कोटक म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किए 2 न्‍यू फंड ऑफर, म्‍यूचुअल फंड की इन नई स्‍कीम में क्‍या है खास

NFO : कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड और कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 ईटीएफ निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने का अलग मौका देती है, जिनके फंडामेंटल मजबूत होते हैं और जिनकी अर्निंग ग्रोथ मजबूत होती है.

NFO : कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड और कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 ईटीएफ निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने का अलग मौका देती है, जिनके फंडामेंटल मजबूत होते हैं और जिनकी अर्निंग ग्रोथ मजबूत होती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, new fund offer, Kotak Active Momentum Fund, Kotak Mutual Fund, momentum investing, मोमेंटम इन्वेस्टिंग, new fund offer, Kotak Active Momentum Fund Review

NFO : कोटक म्यूचुअल फंड ने आज 23 जून 2025 को 2 न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्‍च किया है. (Image : Freepik)

Mutual Fund NFO : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक म्यूचुअल फंड) ने आज 23 जून 2025 को 2 न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्‍च किया है. ये 2 स्‍कीम (New Fund Offer) कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड और कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 ईटीएफ हैं. ये एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगी. ये दोनों एनएफओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 23 जून 2025 से  7 जुलाई 2025 तक खुले रहेंगे. 

कैसे होता है स्टॉक का सेलेक्शन

कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड और कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 ईटीएफ निवेशकों को उन कंपनियों में निवेश करने का अलग मौका देती है, जिनके फंडामेंटल मजबूत होते हैं और जिनकी अर्निंग ग्रोथ मजबूत होती है. इस स्कीम का आधार इंडेक्स निफ्टी 200 इंडेक्स यूनिवर्स से चुनी गई 30 कंपनियों पर आधारित है. इन कंपनियों का सेलेक्‍शन प्रमुख क्‍वालिटी मानकों जैसे रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE), डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो और पिछले 5 साल में अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) की स्थिरता के आधार पर किया गया है.

स्मार्ट और पारदर्शी निवेश समाधान

Advertisment

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर, निलेश शाह का कहना है कि हमारा फोकस निवेशकों को स्मार्ट और पारदर्शी निवेश समाधान प्रदान करने पर है. कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड और कोटक निफ्टी 200 क्वालिटी 30 ईटीएफ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मजबूत फंडामेंटल और स्थायी बिजनेस मॉडल वाली कंपनियों पर फोकस करता है. ये दोनों उत्पाद उन लॉन्‍ग टर्म निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प हैं,जो स्थिरता और लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ की तलाश में हैं.

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के  एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और फंड मैनेजर, देवेंदर सिंघल का कहना है कि हिस्‍टोरिकैली देखा गया है कि निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स ने व्यापक इंडेक्स की तुलना में कम गिरावट दर्ज की है, जिससे यह एक मजबूत और टिकाऊ निवेश विकल्प बनता है. यह इंडेक्स लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए एक स्‍ट्रक्‍चर्ड और रूल बेस्‍ड अप्रोच प्रदान करता है.

Kotak Nifty200 Quality 30 ETF की डिटेल 

फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड  
इश्‍यू ओपेन डेट : 23 जून, 2025 
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 7 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : लार्ज एंड मिडकैप  
कम से कम निवेश : 5,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 200 Quality 30 TRI

Kotak Nifty 200 Quality 30 Index Fund की डिटेल 

फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड  
इश्‍यू ओपेन डेट : 23 जून, 2025 
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 7 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : लार्ज एंड मिडकैप  
कम से कम निवेश : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 200 Quality 30 TRI

New Fund Offer Nfo