/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/oOx5XseJBMqut6OZMijN.jpg)
NFO Alert: निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने दो नए इंडेक्स फंड NFO लॉन्च किए हैं . (Image : Pixabay)
Nippon India Mutual Fund NFO Review : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने दो नए इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं - निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 लो वोलैटिलिटी 50 इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty 500 Low Volatility 50 Index Fund) और निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वॉलिटी 50 इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty 500 Quality 50 Index Fund). इन दोनों ही न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन आज यानी 16 अप्रैल 2025 से शुरू हो गया है. दोनों ही एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा.
दोनों ही नए इंडेक्स फंड खास तौर पर उन निवेशकों के लिए हैं जो इक्विटी में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं, लेकिन उससे जुड़े रिस्क और एक्सपेंस को कम रखते हुए. इन दोनों ही इंडेक्स फंड्स के फंड मैनेजर जितेन्द्र तोलानी हैं. आइए जानते हैं कि क्या हैं इन दोनों इंडेक्स फंड्स की खूबियां और इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी. साथ ही यह भी समझें कि अपने रिस्क-रिटर्न बैलेंस के चलते इन्हें किस तरह के निवेशकों के लिए सही विकल्प माना जा सकता है?
निप्पॉन इंडिया Nifty 500 लो वोलैटिलिटी 50 इंडेक्स फंड NFO
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का यह इंडेक्स फंड ऐसे निवेशकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बाजार में कम उतार-चढ़ाव वाले शेयरों में निवेश करना चाहते हैं. फंड का उद्देश्य Nifty 500 Low Volatility 50 TRI इंडेक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करना है. यह इंडेक्स निफ्टी 500 के उन 50 शेयर्स को सेलेक्ट करता है, जिनमें वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव सबसे कम होता है. जाहिर है कि ऐसे इंडेक्स को ट्रैक करने की वजह से Nippon India Nifty 500 Low Volatility 50 Index Fund में भी उतार-चढ़ाव कम रहने की उम्मीद रहेगी.
NFO की खास बातें:
कैटेगरी: ओपन एंडेड थीमैटिक इंडेक्स फंड
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,000 रुपये
एंट्री और एग्जिट लोड: कुछ नहीं
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
इंवेस्टमेंट स्ट्रटजी: यह फंड पैसिव इन्वेस्टिंग करता है यानी इंडेक्स को हूबहू फॉलो करता है. इसमें 95% से अधिक निवेश उसी अनुपात में किया जाता है जैसे इंडेक्स में होता है. कोई स्टॉक पिकिंग या मार्केट टाइमिंग नहीं होती.
किनके लिए सही है यह NFO?
यह NFO उन निवेशकों के लिए सही है जो इक्विटी में निवेश करना तो चाहते हैं लेकिन कम वोलैटिलिटी वाले शेयरों के जरिए. यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स और मॉडरेट रिस्क लेने वालों के लिए सही है. जो लोग एक्टिव फंड मैनेजर की बजाय एक डिसिप्लिन्ड स्ट्रैटेजी को फॉलो करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर विकल्प है.
इस NFO में क्या है रिस्क?
हालांकि फंड कम वोलैटिलिटी वाले शेयरों में निवेश करता है, लेकिन यह पूरी तरह इक्विटी फंड है, इसलिए इसमें मार्केट रिस्क, ट्रैकिंग एरर और डेरिवेटिव्स से जुड़ा लीवरेज रिस्क बना रहता है.
निप्पॉन इंडिया Nifty 500 क्वॉलिटी 50 इंडेक्स फंड NFO
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का यह इंडेक्स फंड Nifty 500 Quality 50 TRI इंडेक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा, जिसमें निफ्टी 500 यूनिवर्स से क्वॉलिटी के आधार पर चुनी गई टॉप 50 कंपनियां शामिल होती हैं. इन कंपनियों का सेलेक्शन उनके हाई रिटर्न ऑन इक्विटी, स्टेबल अर्निंग्स और कम कर्ज के आधार पर होता है. जाहिर है कि इस सेलेक्शन प्रॉसेस की वजह से Nippon India Nifty 500 Quality 50 Index Fund का NFO निवेशकों को देश की कुछ सबसे मजबूत कंपनियों में पैसे लगाने का मौका दे सकता है.
NFO की खास बातें:
कैटेगरी: ओपन एंडेड इंडेक्स फंड
मिनिमम इनवेस्टमेंट: 1,000 रुपये
एंट्री और एग्जिट लोड: कुछ नहीं
रिस्क प्रोफाइल: बहुत अधिक (Very High)
इंवेस्टमेंट रणनीति: यह फंड भी पैसिव मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करता है. पोर्टफोलियो को इंडेक्स के अनुरूप ही रीबैलेंस किया जाता है. फंड में डेरिवेटिव्स का उपयोग सीमित रूप में किया जा सकता है.
क्या है इस NFO की खासियत?
यह NFO उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग और स्टेबल ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. इस इंडेक्स फंड में लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से निवेश किया जा सकता है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो कम लागत में क्वॉलिटी स्टॉक्स में एक्सपोजर रखना चाहते हैं.
इस NFO में निवेश से जुड़े रिस्क क्या हैं?
भले ही यह फंड क्वॉलिटी के आधार पर चुनी गई कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करता है, लेकिन यह भी मार्केट रिस्क, ट्रैकिंग एरर, डेरिवेटिव्स और पोर्टफोलियो में रीबैलेंसिंग से जुड़े जोखिमों से अछूता नहीं है.
किन निवेशकों के लिए सही विकल्प है ये NFO?
Nippon India Nifty 500 Quality 50 Index Fund उन लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए सही है जो एक्टिव मैनेजमेंट से बचते हुए फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनियों की ग्रोथ में हिस्सेदारी चाहते हैं. यह उन लोगों के लिए भी सही है जो डिसिप्लिन्ड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को अपनाना चाहते हैं.
निप्पॉन इंडिया के ये दोनों इंडेक्स फंड NFO निवेशकों को कम लागत, पारदर्शिता और रिस्क-मैनेजमेंट के साथ इक्विटी मार्केट में निवेश का मौका देते करते हैं. एक फंड स्टेबिलिटी और कम वोलैटिलिटी को ज्यादा महत्व देता है, तो दूसरा फंड बेहतर क्वॉलिटी वाले स्टॉक्स में निवेश करके लॉन्ग टर्म ग्रोथ का मौका देता है. दोनों ही फंड्स ऐसे निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो इक्विटी इनवेस्टमेंट से जुड़ा रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं और लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए म्यूचुअल फंड के जरिये पैसिव इन्वेस्टिंग को पसंद करते हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने भरोसेमंद निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)