scorecardresearch

NFO Alert : बाजार में लॉन्च हुआ नया गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड, निवेश के लिए ये एनएफओ क्यों है अच्‍छा विकल्प

New Fund Offer : लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया ने एक फंड ऑफ फंड (FoF) लॉन्च किया है. जिसका नाम है बड़ौदा बीएनपी पारिबा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड.

New Fund Offer : लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया ने एक फंड ऑफ फंड (FoF) लॉन्च किया है. जिसका नाम है बड़ौदा बीएनपी पारिबा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold Price Today : Gold price today, Silver price today, Gold new record, Silver new record, Gold price rise reason, Gold price trend, सोना चांदी का भाव, सोने की नई ऊंचाई, चांदी का रिकॉर्ड प्राइस, सोने में निवेश, सोने की कीमत क्यों बढ़ी, चांदी की कीमत

Gold ETF FoF : बड़ौदा बीएनपी पारिबा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड सोने में निवेश करने वालों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है. (Image : Freepik)

Baroda BNP Paribas Gold ETF FoF : लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया ने एक फंड ऑफ फंड (FoF) लॉन्च किया है. जिसका नाम है बड़ौदा बीएनपी पारिबा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड. यह उन निवेशकों के लिए एक सरल, कम लागत वाला और निवेश का बेहतर विकल्प है, जो लंबी अवधि के लिए सोने से जुड़े एसेट्स में निवेश करना चाहते हैं. यह 'न्यू फंड ऑफर' (NFO) 4 अगस्त 2025 को खुलेगा और 14 अगस्त 2025 को बंद हो जाएगा. इस फंड में आप सिर्फ 1,000 की एकमुश्त राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं.

इश्यू ओपेन : 4 अगस्त 2025
इश्यू क्लोजिंग : 14 अगस्त 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : कमोडिटीज गोल्ड 
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 1,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : डोमेस्टिक गोल्ड प्राइस

Advertisment

जब चाहें तब निकालें पैसा : हाई लिक्विडिटी  

यह फंड हाई लिक्विडिटी (जब चाहे पैसे निकाल सकने की सुविधा) देता है और उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम जोखिम में समझदारी से सोने में निवेश करना चाहते हैं और लंबे समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं. अगर आप अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिनों के अंदर अपनी यूनिट्स बेचते हैं या बदलते हैं, तो 1% का एग्जिट लोड लगेगा. अगर आप 15 दिनों के बाद ऐसा करते हैं, तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा. इससे यह सोने में निवेश करने वालों के लिए एक सुविधाजनक और लचीला विकल्प बन जाता है.

महंगे गोल्‍ड में निवेश होगा आसान 

बड़ौदा बीएनपी परिबा एमएफ के सीआईओ - फिक्स्ड इनकम, प्रशांत पिंपले का कहना है कि भारत के घरों में दुनिया का सबसे ज्यादा सोना है. भारत के लोगों के पास करीब 25,000 टन सोना है, जो दुनिया के टॉप 10 रिजर्व बैंकों के कुल सोने से भी ज्यादा है. लेकिन पिछले कुछ सालों में सोने की कीमत बहुत बढ़ गई है, जिससे आम लोगों के लिए सोने में बचत करना मुश्किल हो गया है.

हमने अपने बड़ौदा बीएनपी पारिबा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड के जरिए सोने को फिर से आम निवेशकों की पहुंच में लाने की कोशिश की है. यह फंड कम खर्च, आसान लेन-देन और कम से कम निवेश राशि जैसी सुविधाएं देता है.

कितनी राशि से शुरू कर सकते हैं निवेश 

बड़ौदा बीएनपी परिबा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड निवेशकों को बिना किसी परेशानी के सोने में निवेश करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका देता है. इसमें आपको फिजिकल गोल्ड खरीदकर उसे रखने की चिंता नहीं करनी पड़ती. इस फंड में आप सिर्फ 1,000 की एकमुश्त राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं (और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में बढ़ा सकते हैं). अगर आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करना चाहते हैं, तो सिर्फ 500 रुपये से सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) भी शुरू कर सकते हैं. इस योजना का मकसद है कि हर भारतीय आसानी से सोने में निवेश कर सके.

आज के माहौल में क्यों बेहतर है ये फंड

आज सोने की कीमत लगभग 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जिससे कई निवेशकों के लिए सोना खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में यह फंड म्यूचुअल फंड यूनिट्स के जरिए सोने में निवेश का आसान तरीका देता है. इसके अलावा, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक भी अब फिर से अपने सोने के रिजर्व बढ़ा रहे हैं, क्योंकि दुनिया में अनिश्चितता और तनाव का माहौल बना हुआ है. इससे सोने की मांग और भी बढ़ रही है. इस फंड का मैनेजमेंट गुरविंदर सिंह वासन, माधव व्यास और स्वप्ना शेलार करेंगे.

एएमसी के सीनियर फंड मैनेजर, गुरविंदर वासन ने कहा कि अगर हम पिछले 10-25 सालों का इतिहास देखें, तो इस दौरान सोने का रिटर्न लगभग इक्विटी (शेयर बाजार) के बराबर या कुछ मामलों में तो उससे भी बेहतर रहा है. इसके साथ ही, इसका इक्विटी के साथ नकारात्मक संबंध (निगेटिव कोरीलेशन) होता है, यानी जब शेयर बाजार गिरता है तब सोने की कीमत बढ़ने का ट्रेंड रहता है. इस वजह से सोना निवेशकों के पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने वाला एक अच्छा विकल्प बन सकता है.

Gold Etf