/financial-express-hindi/media/post_banners/NFHwuz6qwkUdVVVqj146.jpg)
NHB Report: रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएचबी हाउस प्राइस इंडेक्स के मुताबिक होम लोन की दरें अब भी महामारी-पूर्व के स्तर से कम हैं. (फोटो : एक्सप्रेस ड्राइव)
NHB Report: घर लेना हर किसी का सपना होता है. एक घर खरीदने के लिए लोग पाई-पाई पैसा जुटाते हैं. लेकिन आसमान छूते प्रॉपर्टी के दाम की वजह से करोड़ों लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते है. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 43 शहरों में 2023-24 की पहली तिमाही में घर महंगे हुए हैं. हालांकि एक अच्छी खबर यह है कि सात शहरों में आवासीय इकाइयों के दाम घटे हैं.
इन शहरों में प्रॉपर्टी का दाम बढ़ा
रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएचबी हाउस प्राइस इंडेक्स (House Price Index) के मुताबिक होम लोन की दरें अब भी महामारी-पूर्व के स्तर से कम हैं. इस दौरान अहमदाबाद में संपत्ति की कीमतों में 9.1 फीसदी की वृद्धि हुई. बेंगलुरु में 8.9 फीसदी और कोलकाता में 7.8 फीसदी की वृद्धि देखी गई. हाउस प्राइस इंडेक्स के अनुसार, चेन्नई में घरों के दाम में 1.1 फीसदी, दिल्ली में 0.8 फीसदी, हैदराबाद में 6.9 फीसदी, मुंबई में 2.9 फीसदी और पुणे में 6.1 फीसदी की वृद्धि हुई.
लुधियाना में सबसे ज्यादा घटा दाम
बैंकों और आवास वित्त कंपनियों बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से जमा किए गए संपत्तियों के मूल्यांकन मूल्यों के आधार पर 50 शहरों के एचपीआई (HPI) में 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान 4.8 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हुई. एक साल पहले यह आंकड़ा सात फीसदी था. इस दौरान सबसे अधिक 20.1 फीसदी की वृद्धि गुरुग्राम में रही। वहीं सबसे अधिक गिरावट लुधियाना में (19.4 फीसदी) देखी गई.