scorecardresearch

Nifty Next 50 vs Nifty Midcap 150: निफ्टी नेक्स्ट 50 या निफ्टी मिडकैप 150, कहां करें निवेश, किसमें मिलेगा कम रिस्क में बेहतर रिटर्न?

Nifty Next 50 में शामिल कंपनियां मार्केट कैप के हिसाब से 100 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल लार्ज-कैप स्टॉक हैं, जबकि Nifty Midcap 150 में 101 से 250 रैंक वाली कंपनियां को जगह दी जाती है.

Nifty Next 50 में शामिल कंपनियां मार्केट कैप के हिसाब से 100 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल लार्ज-कैप स्टॉक हैं, जबकि Nifty Midcap 150 में 101 से 250 रैंक वाली कंपनियां को जगह दी जाती है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Nifty 50, Nifty Next 50, Nifty Midcap 150, where to invest, risk return profile, निफ्टी 50, निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप 150, किसमें करें निवेश, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न, किसमें ज्यादा है रिस्क, Index Funds, इंडेक्स फंड, Investment Tips, इनवेस्टमेंट टिप्स

Nifty Next 50 vs Nifty Midcap 150 : दोनों में से किस इंडेक्स फंड में निवेश करना बेहतर है, इसका फैसला पूरी जानकारी के बाद ही करना चाहिए. (Photo: Pixabay)

Nifty 50 Nifty Next 50 or Nifty Midcap 150 where to invest : निफ्टी नेक्स्ट 50 या निफ्टी मिडकैप 150, आपको किसमें करना चाहिए निवेश? इनमें से कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न और किसमें ज्यादा है रिस्क? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि Nifty Next 50 और Nifty Midcap 150 का पूरा मतलब क्या है? इनमें किन कंपनियों के शेयर शामिल होते हैं और उनमें फर्क क्या है? यह भी समझना होगा कि अगर इन दोनों सूचकांकों पर आधारित इंडेक्स फंड में निवेश करने का नफा-नुकसान क्या है?

अगर पैसिव यानी इंडेक्स आधारित फंड्स में निवेश की बात करें तो Nifty 50 इंडेक्स फंड ज्यादातर निवेशकों की पहली पसंद होता है. जैसा कि नाम से जाहिर है ये फंड Nifty 50 में शामिल कंपनियों यानी देश की टॉप 50 लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. जाहिर है इनमें पैसे लगाना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. लेकिन जो लोग बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम लेना चाहते हैं, वे Nifty Next 50 पर आधारित फंड्स में भी निवेश करते रहे हैं. लेकिन ऐसे कई निवेशक अब Nifty Midcap 150 इंडेक्स में भी दिलचस्पी लेने लगे हैं.

Advertisment

निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी मिडकैप 150 में क्या है अंतर

निफ्टी निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) में उन कंपनियों को जगह दी जाती है, जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से बाजार में 51 से 100वें रैंक पर हैं. वहीं निफ्टी मिडकैप 150 (Nifty Midcap 150) इंडेक्स में उन कंपनियों को जगह दी जाती है, जो मार्केट कैप के हिसाब से 101 से 250वें नंबर पर होती है.

दोनों की तुलना करना कितना सही?

अगर हम सेबी (SEBI) की परिभाषा के हिसाब से देखें तो निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल कंपनियां तकनीकी रूप से लार्ज-कैप स्टॉक हैं, क्योंकि वे मार्केट कैप के लिहाज से पहली सौ कंपनियों (51 से 100 रैंकिंग) में शामिल होती हैं. दूसरी तरफ निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स सेबी की परिभाषा के अनुसार टॉप-150 मिड-कैप शेयरों से मिलकर बना है. फिर भी इन दोनों इंडेक्स की आपस में तुलना इसलिए की जा सकती है, क्योंकि शेयरों के रिटर्न, कीमतों में उतार-चढ़ाव और बाजार की चाल से प्रभावित होने जैसे पहलुओं पर गौर करें तो Nifty Next 50 का बर्ताव Nifty 50 या सेंसेक्स जैसे लार्ज कैप इंडेक्स के मुकाबले Midcap 150 जैसे मिडकैप इंडेक्स से ज्यादा करीब नजर आता है.

दोधारी तलवार है निफ्टी नेक्स्ट 50

हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि निफ्टी नेक्स्ट 50 एक दोधारी तलवार है. यानी इस इंडेक्स के शेयर लार्ज कैप इंडेक्स के मुकाबले बेहतर रिटर्न देने की क्षमता तो रखते हैं, लेकिन साथ ही उनमें निवेश करने में रिस्क भी अधिक होता है. ब्रॉड मार्केट के एतिहासिक आंकड़ों को देखने से साफ होगा कि बाजार में तेजी के दौरान नेक्स्ट 50 आम तौर पर निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन करता है, लेकिन मार्केट में गिरावट या करेक्शन आने पर यह अधिक तेजी से गिरता भी है. इसके अलावा मिडकैप 150 इंडेक्स में 150 शेयर शामिल होने की वजह से यह 50 शेयरों वाले नेक्स्ट 50 के मुकाबले कहीं ज्यादा डायवर्सिफाइड भी होता है.

इंडेक्स फंड्स में निवेश की क्या हो स्ट्रैटजी

अगर आपको पूरी तरह से लार्ज-कैप इंडेक्स में ही निवेश करना है, तब तो आपके लिए सिर्फ निफ्टी 50 इंडेक्स फंड ही काफी है. या फिर आप निफ्टी 100 इंडेक्स फंड को भी देख सकते हैं, जिसका 85 फीसदी एलोकेशन निफ्टी 50 में और बाकी 15 फीसदी निफ्टी नेक्स्ट 50 में होता है. लेकिन अगर आप पैसिव फंड्स के जरिए मिड-कैप में निवेश करना चाहते और बेहतर रिटर्न की उम्मीद में ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं, तो नेक्स्ट 50 और मिडकैप 150 इंडेक्स फंड के बीच किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.

निफ्टी नेक्स्ट 50 बनाम मिडकैप 150

पिछले कुछ वर्षों के दौरान निफ्टी मिडकैप 150 का रिटर्न निफ्टी नेक्स्ट 50 के रिटर्न प्रोफाइल को अच्छी टक्कर दे रहा है. अगर बाजार की किसी रैली में मिडकैप का ज्यादा योगदान है, तो मिडकैप 150 के बेहतर प्रदर्शन की संभावना अधिक होती है. लेकिन अगर मार्केट में तेजी लार्ज-कैप शेयरों की वजह से आती है, तो नेक्स्ट 50 के कुछ बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रहती है. लेकिन दोनों ही फंड्स में निवेश तभी फायदेमंद हो सकता है, जब उनमें लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए और गिरावट के वक्त धैर्य बनाए रखें. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि ज्यादातर निवेशकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में निफ्टी नेक्स्ट 50 और मिडकैप 150 में से किसी एक को रखना काफी है. एक साथ दोनों में निवेश करना जरूरी नहीं है. हाल के रिटर्न को देखें, तो निफ्टी मिडकैप 150 का पलड़ा भारी है और अगर इसके साथ ही किसी लार्ज-कैप इंडेक्स फंड जैसे निफ्टी 50 फंड में भी निवेश कर दिया जाए, तो पोर्टफोलियो में किसी और मिड कैप एक्सपोजर की जरूरत नहीं रहनी चाहिए.

अपनी जरूरत और रिस्क प्रोफाइल का रखें ध्यान

यह बात हमेशा याद रखें कि किसी भी इक्विटी फंड में मार्केट से जुड़ा रिस्क हमेशा मौजूद रहता है. इसलिए इन्वेस्टमेंट के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क उठाने की क्षमता और निवेश लक्ष्य को जरूर ध्यान में रखें और कोई भी कन्फ्यूजन हो तो किसी भरोसेमंद निवेश सलाहकार की राय लेना न भूलें.

Midcap Stocks Nifty 50 Index Fund Index Funds Mid Cap Indices