/financial-express-hindi/media/post_banners/ODFOgtD3sxT2eOYFWgic.jpg)
छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं.
सरकार ने पीपीएफ (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना समेत छोटी बचत योजनाओं ( Small Savings Scheme) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. जनवरी से लेकर मार्च 2022 तक छोटी बचत योजनाओं में मिल रही पुरानी ब्याज दरें बरकरार रहेंगीं. सरकार हर तिमाही में स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा करती है.
हर तिमाही होती है ब्याज दरों की समीक्षा
पीपीएफ, सीनियर सिटीजन स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना समेत सभी छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.ये दरें अक्टूबर से दिसंबर 2021 की दरों के बराबर ही रहेंगीं. पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी है, जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की जाने वाली राशि पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.पांच साल की मंथली इनकम अकाउंट स्कीम 6.6 फीसदी ब्याज मिलता है, जबकि पांच साल के एनएससी पर सालाना 6.8 फीसदी ब्याज मिलता है. एक साल के डिपोजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी है जबकि पांच साल के डिपोजिट पर 6.7 फीसदी का रेट है.
ATM Charge Hike: कल से महंगा हो जाएगा एटीएम से पैसे निकालना, जानिए बढ़े हुए चार्ज का पूरा हिसाब-किताब
बैंक एफडी से ज्यादा हैं पोस्ट ऑफिस की दरें
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव न होने से फिक्स्ड इनकम निवेशकों ने राहत की सांस ली है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम की दरें बैंक की एफडी दरों से ज्यादा रखी जा रही हैं. फिलहाल ज्यादातर बैंक अपने एक साल से लेकर दस साल तक के डिपोजिट पर 5 से 5.5 फीसदी तक ही ब्याज दे रहे हैं.