scorecardresearch

Insurance News: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने लॉन्‍च किए 14 नए इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट, क्‍या है इनकी खासियत

लीडिंग गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 14 नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.

लीडिंग गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 14 नए इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Insurance News: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने लॉन्‍च किए 14 नए इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट, क्‍या है इनकी खासियत

लीडिंग गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 14 नए इंश्योलरेंस प्रोडक्टर लॉन्चड किए हैं.

New Insurance Products Launch: लीडिंग गैर-जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 14 नए इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए हैं. इनमें हेल्‍थ, मोटर और कार्पोरेट सेक्‍टर में राइडर्स/एड-ऑन और अपग्रेड शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि अलग अलग कस्‍टमर्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए अलग अलग कटेगिरी में ये प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए गए हैं. इससे कस्‍टमर्स को सहज और टेक इनेबल्‍ड इंश्‍योरेंस सॉल्‍यूशंस मिल सकेगा.

नए उत्‍पाद लॉन्‍च करने के पीछे उद्देश्‍य

कंपनी का कहना है कि इंश्‍योरेंस इंडस्‍ट्री में नए तरह के रिस्‍क देखे जा रहे हैं. चाहे वह पैनडेमिक हो या जलवायु परिवर्तन हो या डाटा प्राइवेसी. इसलिए यह ग्राहकों की ओर से व्यापक कवरेज की मांग बढ़ी है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए कंपनी ने नई ऑफर्स की घोषणा की है.

ग्राहकों की खास जरूरतों का ध्‍यान

Advertisment

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो के विस्तार के बारे में कंपनी के कार्यकारी निदेशक, संजीव मंत्री ने कहा कि हमने लाखों ग्राहकों की खास जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें सरल और आधुनिक रिस्‍क सॉल्‍यूशंस देने की हमेशा कोशिश की है. इसी वजह से हम समय समय पर इनोवेशन के साथ नए प्रोडक्‍ट लाते रहते हैं. नए लॉन्‍च किए गए प्रोडक्‍ट ग्राहकों की उम्र, भौगोलिक, सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि या जेंडर के अनुसार जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

कंपनी द्वारा पेश किए गए नए प्रोडक्‍ट्स

Golden Shield: गोल्डेन शील्ड नागरिकों के लिए अनिश्चित स्वास्थ्य संबंधी जोखिम के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. यह ऐसी पॉलिसी देता है जो अस्पताल में भर्ती के खर्चों को कवर करता है. इस कवरेज में कमरे का किराया, आईसीयू, डॉक्टर की फीस, एनेस्थीसिया, ब्‍लड, ऑक्सीजन, ओटी शुल्क, दवाएं और बहुत कुछ शामिल हैं. इसमें उन डे-केयर प्रक्रियाओं/उपचार के लिए मेडिकल खर्च भी शामिल हैं,  जिसमें 24 घंटे से कम अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है.

Health AdvantEdge: हेल्‍थ एडवांटेज एज, ग्‍लोबल सिटीजंस के लिए एक खास पेशकश है, जिसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कवर शामिल हैं. इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद में, अनलिमिटेड टेलीकंसल्टेशन, एयर एम्बुलेंस और आपातकालीन सहायता सेवाओं को बढ़ाना शामिल है.

BeFit: यह कैशलेस ओपीडी पॉलिसी के रूप में इंडस्‍ट्री में अपनी तरह का पहला उत्‍पाद है. यह खांसी/जुकाम या मामूली चोटों जैसी सामान्य बीमारियों को कवर करता है, जिसमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है.

Motor Floater Insurance: मोटर फ्लोटर पॉलिसी के साथ ग्राहक अपनी सभी मोटर पॉलिसियों के लिए सिंगल पॉलिसी,  सिंगल नवीनीकरण तिथि और सिंगल प्रीमियम की सुविधा पा सकते हैं. ग्राहकों को इस पॉलिसी के तहत उनके कई वाहनों के लिए एक किफायती प्रीमियम प्रदान किया जाता है.

Telematics add-on: यह ऐड-ऑन कवर बेस मोटर उत्पाद को 'एसेट कम यूसेज' आधारित उत्पाद में बदल देता है. जिसमें बेस मोटर वाहन के बीमा के लिए लिया जाने वाला प्रीमियम आंशिक रूप से उपयोग पर निर्भर करेगा. इसके अलावा नए प्रोडक्‍ट में पे-ऐज-यू-यूज प्‍लान, पे-हाउ-यू-यूज प्‍लान, इमरजेंसी मेडिकल एक्‍सपेंस कवर, ईएमआई प्रोटेक्‍ट, क्लब रॉयल होम इंश्योरेंस, लायबिलिटी फ्लोटर ड्रोन बीमा शामिल हैं. इसके रिटेल साइबर लायबिलिटी इंश्‍योरेंस भी इसमें शामिल है.

Insurance Sector