/financial-express-hindi/media/post_banners/y7DkxAwDJCk2TDXsuy1m.jpg)
अब ग्रामीण इलाकों में डाक विभाग (Department of Post) के सभी शाखा कार्यालयों में डाकघर बचत योजनाओं के लिए खाता खुलवाया जा सकेगा. यानी अब गांव के पोस्ट ऑफिस के जरिए भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी स्कीम्स में निवेश किया जा सकेगा. अभी तक इन स्कीम्स के तहत अकाउंट पोस्ट ऑफिस की शहरी शाखाओं में ही खुलवाया जा सकता था.
एक आधिकारिक बयान में मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशंस ने कहा है कि डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क व पोस्टल ऑपरेशंस मजबूत करने के लिए और गांवों में छोटी बचत योजनाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं को ब्रांच पोस्ट ऑफिस लेवल तक विस्तारित कर दिया है.
अभी ब्रांच पोस्ट ऑफिस में क्या सुविधाएं
मंत्रालय के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 131113 ब्रांच पोस्ट ऑफिस कामकाजी हैं. अभी ये ब्रांच ऑफिस चिट्ठी, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर, रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम्स की सुविधाएं देते हैं.
WhatsApp से LPG सिलिंडर की बुकिंग, इंडियन ऑयल ग्राहक नोट कर लें ये नंबर
ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए एक और कदम
नए आदेश के मुताबिक, अब ब्रांच पोस्ट ऑफिस पीपीएफ, मंथली इनकम स्कीम, एनएससी, किसान विकास पत्र और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की सुविधा भी उपलब्ध करा सकते हैं. इस फैसले से गांवों में रहने वाले लोगों को भी शहरी लोगों की ही भांति पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं का फायदा मिलेगा. मंत्रालय का कहना है कि यह डाक विभाग का ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने का एक अन्य कदम है.