/financial-express-hindi/media/post_banners/YqjbhzAzcqUJwo48N2QX.jpg)
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को एक फ्लैक्सिबल इनकम प्लान लॉन्च किया है.
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को एक फ्लैक्सिबल इनकम प्लान लॉन्च किया है.बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Insurance) ने शुक्रवार को एक फ्लैक्सिबल इनकम प्लान लॉन्च किया है. प्लान का नाम बजाज आलियांज लाइफ इनकम गोल है जिसले आपको परिवार के लक्ष्यों के लिए फाइनेंशियल बैकअप तैयार करने में मदद मिलती है. इसमें कई बेनेफिट्स जैसे कैश बोनस, गारंटीड मंथली इनकम और गारंटीड बेनेफिट शामिल है.
कंपनी ने बयान में बताया कि प्लान के तहत ग्राहकों के पास पॉलिसी के पहले महीने से कैश बोनस प्राप्त करने या अतिरिक्त बेनेफिट्स कमाने के लिए बेनेफिट्स को जमा करने का विकल्प है. यह लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, नॉन-लिंक्ड, गारंटीड इनकम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.
प्लान दो वेरिएंट में आता है- इनकम बेनेफिट और Enhanced बेनेफिट. आइए प्लान के फीचर्स के बारे में बताते हैं.
पॉलिसी के फीचर्स
पॉलिसी के पहले महीने से कैश बोनस- इनकम बेनेफिट के तहत हर पॉलिसी ईयर के आखिर पर पॉलिसीधारक को कैश बोनस मिलेगा. पॉलिसीधारक कैश बोनस को मासिक या सालाना किस्तों में हासिल कर सकता है. पहली बार बजाज आलियांज लाइफ पॉलिसीधारकों को पॉलिसी के महले महीने से कैश बोनस प्राप्त करने का विकल्प दे रहा है.
कैश बोनस प्राप्त या इकट्ठा करना- पॉलिसीधारकों के पास कैश बोनस को इकट्ठा करने का भी ऑप्शन है. मासिक या सालाना पे-आउट लेने के बजाय वह इसे भी चुन सकते हैं, जिससे ग्राहकों को जमा हुई राशि पर रिटर्न के जरिए ऊंचा कॉर्पस भी प्राप्त कर सकते हैं.
गारंटीड एकमुश्त राशि को प्राप्त या जमा करें- Enhanced बेनेफिट के तहत पॉलिसीधारक इंश्योरेंस की राशि का 50 फीसदी प्रीमियम पेमेंट टर्म के आखिर में एकमुश्त राशि के तौर पर भी ले सकता है. इसके साथ इसे इकट्ठा करना का भी विकल्प है.
गारंटीड मंथली इनकम (GMI) को जमा या प्राप्त करें- इनकम और Enhanced बेनेफिट दोनों के तहत, प्रीमियम पेमेंट टर्म के आखिर से GMI का भुगतान हर महीने पॉलिसी टर्म के आखिर तक किया जाएगा. GMI की पहली किस्त PPT के आखिर पर बकाया होगी. पॉलिसीधारक GMI को सालाना किस्तों के तौर पर ले सकता है या GMI को पॉलिसी में जमा कर सकता है.
गरीब कल्याण रोजगार अभियान: घर रहकर 125 दिनों तक रोज होगी 202 रु कमाई, करने होंगे ये काम
कैश वैल्यू को प्राप्त करें- इनकम और Enhanced बेनेफिट दोनों में ग्राहक कैश बोनस को जमा कर सकता है. पॉलिसीधारक को कैश वैल्यू मिलेगी जो जमा कैश बोनस या जमा GMI या जमा गारंटेड एकमुश्त राशि का कुल होगा जिसमें निवेश रिटर्न शामिल होगा. इसके अलावा पॉलिसीधारक के पास कैश वैल्यू को आंशिक या पूरे तौर पर विद्ड्रॉ करने का विकल्प होगा जिसे वे पॉलिसी टर्म के दौरान कभी भी फायदा ले सकते हैं.
80 साल की उम्र तक लाइफ कवर- प्लान में 80 साल तक की उम्र के लिए कवर भी मिलेगा जिसमें पॉलिसीधारक और उसके परिवार की वित्तीय जरूरतें आने वाले सालों में बी पूरी होंगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us