scorecardresearch

NPS: 6000 मंथली निवेश दिलाएगा 45 लाख की रकम के साथ 22500 रु पेंशन, समझें कैसे

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है.

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NPS, APY Complaint, PFRDA, Ombudsman, subscriber, grievance,

The intermediaries are further required to give full disclosures about Grievance Redressal Mechanism through the Ombudsman in their offer document.

national pension system, NPS, NPS Calculator, annuity calculator, pension scheme, retirement planning, नेशनल पेंशन सिस्टम, एनपीएस, regular pension, how to open NPS account, KYC, tabenefit on NPS investmentx नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है.

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है. जिन एनपीएस सब्सक्राइबर का टियर-1 अकाउंट है, वे टियर-2 अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए ऑफलाइन या एनपीएस पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है. फिलहाल अगर आप रिटायरमेंट के लिए बचत करना चाहते हैं तो गवर्नमेंट द्वारा समर्थित नेशनल पेंशन सिस्टम का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisment

भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है, कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के बाद इस स्कीम में हिस्सा ले सकता है. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

टैक्स छूट का लाभ

अगर इस स्कीम में 31 जुलाई के पहले निवेश करते हैं तो टैक्स छूट का भी लाभ ले सकते हैं. एनपीएस के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है. अगर आप सेक्शन 80C के तिहत 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट पूरी कर चुके हैं तो एनपीएस आपको एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग्स में भी मदद कर सकता है. इस योजना की मेच्योरिटी पर 60 फीसदी तक रकम निकालने पर टैक्स नहीं लगता है.

NPS कैलकुलेटर से समझें

हमने यहां निवेशक की औसत उम्र 30 साल मानी है. वहीं, इसमें 6 हजार रुपये मंथली योगदान को बेस बनाया है. 30 साल की उम्र से अगर योजना से जुड़ते हैं तो इसमें 60 साल की उम्र तक यानी 30 साल तक निवेश करना होगा.

NPS में मंथली निवेश: 6000 रुपये (72,000 रु सालाना)

30 साल में कुल योगदान: 21.60 लाख रुपये

निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 8%

मेच्योरिटी पर कुल रकम: 90 लाख रुपये

एन्युटी परचेज: 50%

अनुमानित एन्युटी रेट: 6%

अधिकतम टैक्स फ्री विद्ड्रॉल: 54 लाख रुपये (मेच्योरिटी अमाउंट का 60%)

60 की उम्र पर पेंशन: 22500 रुपये महीना

एक मुश्त कैश: 45 लाख

(नोट: यहां हमने NPS कैलकुलेटर पर 50 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदने पर कैलकुलेशन किया है.)

40% एन्युटी खरीदना जरूरी

एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी. एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस योजना की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है.

अकाउंट खुलवाना और आसान

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अकांउट खुलवाना अब और आसान हो गया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए एनपीएस अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है. सब्सक्राइबर्स को डिजिटल सॉल्यूशन उपलब्ध कराने की दिशा में PFRDA पहले से ही ई-सिग्नेचर के जरिए पेपरलेस तरीके से ऑनलाइन एनपीएस खाता खोलने की सुविधा दे रहा है. इसी क्रम में एनपीएस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को और सरल बनाते हुए पीएफआरडीए ने अब सब्सक्राइबर्स को वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए भी एपीएस अकाउंट खोलने की अनुमति दी है.

इसके तहत, बैंकों के ग्राहक (प्वाइंट आफ प्रजेंस यानी PoP के रूप में रजिस्टर्ड), जो अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के जरिए एनपीएस अकाउंट खोलना चाहते हैं, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर एनपीएस अकाउंट खोल सकत हैं. वहीं, नॉन-इंटरनेट बैंकिंग डिजिटल मोड के जरिए पीओपी से एनपीएस अकाउंट खुलवाने के लिए ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर आएगा, जिसका उपयोग पेपरलेस एनपीएस अकाउंट खोलने में किया जा सकता है.

Nps