scorecardresearch

NPS Retirement Plan, Schemes: रिटायरमेंट पर चाहिए 1 लाख रु पेंशन, क्या 5000 रु मंथली निवेश से पूरा होगा लक्ष्य? समझें कैलकुलेशन

NPS Retirement Plan, NPS Retirement Scheme: NPS के पैसे को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स का है. वे आपके पैसों को इक्विटी, सिक्युरिटीज, फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

NPS Retirement Plan, NPS Retirement Scheme: NPS के पैसे को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स का है. वे आपके पैसों को इक्विटी, सिक्युरिटीज, फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Retirement Plan with NPS:

Retirement Plan with NPS: महंगाई को देखते हुए बेहतर है कि समय रहते ही भविष्य के खर्चों का इंतजाम कर लिया जाए. (reuters)

NPS (National Pension Scheme) Retirement Plans: आज के दौर में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, आज से 20 या 30 साल बाद जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी खासी मंथली खर्च की जरूरत होगी. इसलिए बेहतर है कि समय रहते ही भविष्य के खर्चों का इंतजाम कर लिया जाए. खासतौर से नौकरीपेशा हैं तो रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग पर जितनी जल्दी हो, उतनी जल्दी काम करना चाहिए. आने वाले दौर में कम से कम 1 लाख रुपये की मंथली पेंशन मिले तो महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है. फिर सवाल उठता है कि अगर अभी 25 साल की उम्र है और 1 लाख रुपये मंथली पेंशन का टारगेट लेकर चलें तो क्या करना चाहिए. इसके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS आपके लिए निवेश का बेहतर विकल्प हो सकता है.

NPS के बारे में जान लें

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 18 साल या ज्यादा उम्र का कोई भी सैलरीड जुड़ सकता है. उसे कम से कम 60 साल होने तक इसमें निवेश करना होगा. पहले यह सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए था, लेकिन 2009 से प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए स्कीम खोल दी गई. NPS में जमा किए गए पैसे को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. फंड मैनेजर आपके पैसों को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं. NPS के तहत रिटायरमेंट के समय कॉर्पस से निकाले जाने वाले 60 फीसदी रकम पर कोई टैक्स नहीं होगा. वहीं, NPS को EEE यानी एग्जेंप्ट-एग्जेंप्ट-एग्जेंप्ट का दर्जा दिया गया है. एनपीएस में निवेश बीच में रोकने पर अकाउंट फ्रीज हो सकता है और अकाउंट दोबारा ओपन करवाने के लिए हर साल के हिसाब से 100 रुपये पेनाल्टी देनी पड़ती है.

कैसे मिलेगी 1 लाख रु मंथली पेंशन

Advertisment

अगर योजना में आप 25 की उम्र से जुड़ते हैं तो 60 की उम्र तक आपको हर महीने 5000 रुपये जमा करना होगा.
आपके द्वारा किया गया कुल निवेश करीब 21 लाख रुपए रुपये होगा.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कुल निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी सालाना मान लें तो तो कुल कॉर्पस 1.87 करोड़ रुपये होगा.
इसमें से 65 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं तो वह वैल्यू करीब 1.22 करोड़ रुपये होगी.
एन्युटी रेट 10 फीसदी हो तो 60 की उम्र के बाद हर महीने करीब 1.01 लाख रुपये के करीब पेंशन बनेगी. साथ ही अलग से 65.60 लाख रुपये का फंड भी.

(नोट: यहां हमने ऑनलाइन NPS पेंशन फंड कैलकुलेटर पर 65 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदने पर कैलकुलेशन किया है. 40 फीसदी एन्युटी खरीदनी जरूरी है)

एन्युटी से निर्धारित होती हैं पेंशन

एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी. एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस योजना की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है.

Pension Schemes Nps Pension Fund Nps Account Nps Contributions