scorecardresearch

National Pension System: एनपीएस खाते को लेकर आ रही है दिक्कत, कहां करें शिकायत?

आपके एनपीएस खाते में अगर कोई समस्या आती है तो इसके लिए शिकायत कर सकते हैं और अपने बुढ़ापे के सहारे को मजबूत कर सकते हैं.

आपके एनपीएस खाते में अगर कोई समस्या आती है तो इसके लिए शिकायत कर सकते हैं और अपने बुढ़ापे के सहारे को मजबूत कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
nps national pension scheme complain file with ombudsman appointed by pfrda

एनपीएस का एक टोल फ्री नंबर है, 1800 110 708. इस पर आपको एनपीएस से जुड़े सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

NPS Scheme: नेशनल पेंशन सिस्टम लांग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से अच्छा विकल्प है. इसमें लंबी अवधि में निवेश कर रिटायरमेंट के बाद जहां मंथली पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं, वहीं एक मुश्त रकम मिलने का भी प्रावधान है. रिटायरमेंट के बाद एक नियमित आय के लिए शुरू की गई योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को केंद्र सरकार ने जनवरी में 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया था. 2009 में इसे निजी सेक्टर के कर्मियों के लिए भी शुरू कर दिया गया. भररत में यह बचत के लिए बेहद पॉपुलर स्कीम बनती जा रही है. हालांकि कई बार एनपीएस अकाउंट को लेकर कुछ दिक्कतें आने लगती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत आ रही है तो इसके लिए शिकायत कर सकते हैं. जानते हैं एनपीएस अकाउंट को लेकर आ रही दिक्कतों का कैसे करें समाधान.....

यह भी पढ़ें-एनपीएस कैलकुलेटर, एकमुश्त 45 लाख मिलेगा कैश

ऐसे दर्ज कराएं ऑनलाइन शिकायत

  • एनएसडीएल की वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in/index.php पर जाएं और वहां Subscriber's Corner पर कर्सर ले जाएं.
  • ड्रॉप मेन्यू में Log Grievance/Inquiry पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर एनपीएस सब्सक्राइबर का विकल्प चुनें.
  • एक विंडों खुलेगा, उसमें सबसे नीचे Proceed के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इस सिस्टम पर सब्सक्राइबर को अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) और प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देना होता है.
  • इसके बाद एक फॉर्म में अपनी शिकायत दर्ज करें.
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करिए.
  • आवेदन सबमिट होने पर स्क्रीन पर एक टोकन नंबर आएगा.
  • टोकन नंबर को संभाल कर रखें. इसके जरिए आप अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं.
Advertisment

यह भी पढ़ें-फ्रीज हुए एनपीएस खाते को ऐसे कराएं दोबारा चालू

फोन के जरिए भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

अगर आप ऑनलाइन शिकायत नहीं दर्ज करा पा रहे हैं तो एनपीएस के कॉल सेंटर पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

  • टोल फ्री नंबर 1800222080 पर कॉल करिए.
  • इस नंबर पर कॉल कर एग्जिक्यूटिव के के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आपकी शिकायत को रिकॉर्ड में रख लिया जाएगा.

एक फॉर्म भर कर लिखित में भेजें शिकायत

आप चाहें तो एक फॉर्म (G1) भर कर लिखित में शिकायत भेज सकते हैं. इसके लिए अपनी शिकायत का आवेदन NPS के एड्रेस NSDAL ई-गवर्नेंस लिमिटेड, फर्स्ट फ्लोर, टाइम्स टावर, कमला मिल कंपाउंड सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई 400013 पर भेजना होगा.

Nps