/financial-express-hindi/media/post_banners/wa3QZHUwOYPcvH7qaisq.jpg)
Pension Planning: नेशनल पेंशन सिस्टम में कम से कम 20 साल निवेश करना जरूरी है. (file photo)
National Pension System Calculation: बहुत से सैलरीड लोग ऐसे हैं जो अपनी नौकरी के कई साल तो सिर्फ अपनी जरूरतों या शौक को पूरा करने पर अर्निंग का बड़ा हिस्सा खर्च कर देते हैं. इसमें रिटायरमेंट प्लानिंग उनकी प्राथमिकता में नहीं रह जाता. ऐसा करते करते जब कई साल निकल जाते हें तो उनकी टेंयान अपने भविष्य के खर्चों के इंतजाम को लेकर बढ़ जाती है. ऐसा ही मामला 35 साल के आयुष का है. उन्हें नौकरी करते 10 साल से ज्यादा हो गए लेकिन अबतक उन्होंने रिटायरमेंट के बाद इनकम या पेंशन के लिए नहीं सोचा. आज से 25 साल बाद जब वह महंगाई को देखते हैं कि तो यह समझ आता है कि रिटायरमेंट के बाद कम से कम 70 से 75 हजार या इससे भी 1ज्यादा रकम की हर महीने की जरूरत तो होगी ही.
NPS का विकल्प है बेहतर
आयुष ने जब फाइनेंशियल प्लानिंग की जानकारी रखने वाले एक एक्सपर्ट से बात की तो उन्हें कुछ अन्य विकल्पों के साथ सरकारी पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS की जानकारी मिली. रिटायरमेंट के लिए यह निवेश का बेहतर विकल्प है. यह सरकार की रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को इसे लॉन्च किया था. इस डेट के बाद नौकरी ज्वॉइन करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना जरूरी है. साल 2009 के बाद से इसे प्राइवेट कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया गया.
कौन कर सकता है निवेश
नेशनल पेंशन स्कीम के तहत निवेश 18 साल से 70 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) शुरू कर सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. NPS में कम से कम 20 साल निवेश करना जरूरी है. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है.
रिटायरमेंट के लिए ऐसे करें कैलकुलेशन
किस उम्र से शुरू किया निवेश: 35 साल
हर महीने NPS में निवेश: 10 हजार रुपये
आपका कुल निवेश: 30 लाख रुपए होगा.
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
पेंशन वेल्थ: 94,91,862 रुपए
कुल फायदा: 64,91,862 रुपये
पेंशन वेल्थ का एन्युटी प्लान में निवेश: 40 फीसदी
एन्युटी रेट: 8 फीसदी
लम्प सम वैल्यू: 5695117 रुपये
पेंशन वेल्थ: 3796745 रुपये
मंथली पेंशन: 25311 रुपये
SWP में लगाएं लंप सम वैल्यू यानी 56.95 लाख रुपये
SWP में अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
1 साल में ब्याज: 5,69,512 रुपये
हर महीने ब्याज: 47760 रुपये
कुल मंथली इनकम: एन्यूटी से पेंशन 25311 रुपये और SWP से मंथली 47760 रुपये
(25311 रु + 47760 रु = 73071 रु यानी करीब 73000 रुपये)
(नोट: एनपीएस योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. ज्यादा पेंशन के लिए एन्युटी की रकम बढ़ा सकते हैं.)
कहां लगाई जाती है आपकी रकम
NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं. नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है. जिन एनपीएस सब्सक्राइबर का टियर-1 अकाउंट है, वे टियर-2 अकाउंट खोल सकते हैं.