scorecardresearch

NPS सब्सक्राइबर्स के लिए जरूरी खबर! PFRDA ने इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस बढ़ाई

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवपलमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में पेंशन फंड्स द्वारा चार्ज किए जाने वाली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस को बढ़ा दिया है.

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवपलमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में पेंशन फंड्स द्वारा चार्ज किए जाने वाली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस को बढ़ा दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
NPS subscribers alert PFRDA increased investment management fees

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवपलमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में पेंशन फंड्स द्वारा चार्ज किए जाने वाली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस को बढ़ा दिया है.

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवपलमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में पेंशन फंड्स द्वारा चार्ज किए जाने वाली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस को बढ़ा दिया है. यह बढ़ी फीस 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी. फंड मैनेजमेंट फीस, जो एसेट की 0.01 फीसदी थी, अब बढ़ जाएगी. लेकिन इसकी सीमा पेंशन फंड के टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट 0.09 फीसदी पर रखी जाएगी, जो पेंशन फंड के टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट पर निर्भर होगी. पेंशन फंड्स के लिए संशोधित रेवेन्यू ढांचे के तहत AUMs (एसेट अंडर मैनेजमेंट) पर मैनेजमेंट फीस की अलग-अलग स्लैब लागू होंगी.

इन स्लैब के मुताबिक, 10,000 करोड़ रुपये तक के AUMs के लिए, अधिकतम इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस 0.09 फीसदी होगी. 10,001 रुपये से 50,000 करोड़ रुपये तक के लिए, फीस 0.06 फीसदी पर सीमित है, 50,001 रुपये से 1,50,000 करोड़ रुपये के लिए 0.05 फीसदी पर है, और 1,50,000 करोड़ के पार वाले AUMs के लिए, मैनेजमेंट फीस 0.04 फीसदी होगी.

Advertisment

सब्सक्राइबर्स को नोटिस के मुताबिक, नया स्लैब आधारित स्ट्रक्चर उन पेंशन फंड्स के लिए लागू होगा, जिनके लिए PFRDA ने 30 मार्च 2021 को रजिस्ट्रेशन के नए सर्टिफिकेट जारी किए हैं.

SBI पेंशन फंड्स

10,000 करोड़ रुपये तक: 0.09% सालाना

10,001-50,000 करोड़ रु: 0.06% सालाना

50,001- 1,50,000 करोड़ रु: 0.05% सालाना

1,50,000 करोड़ रु और अधिक: 0.03% सालाना

LIC पेंशन फंड्स

10,000 करोड़ रु तक: 0.09% सालाना

10,001- 50,000 करोड़ रु: 0.06% सालाना

50,001- 1,50,000 करोड़ रु: 0.05% सालाना

1,50,000 करोड़ रु और अधिक: 0.03% सालाना

UTI रिटायरमेंट सोल्यूशंस

10,000 करोड़ रु तक: 0.07% सालाना

10,001-50,000 करोड़ रु: 0.06% सालाना

50,001-1,50,000 करोड़ रु: 0.05% सालाना

1,50,000 करोड़ रु और अधिक: 0.03% सालाना

HDFC पेंशन मैनेजमेंट

10,000 करोड़ रु: 0.09% सालाना

10,001-50,000 करोड़ रु: 0.06% सालाना

50,001-1,50,000 करोड़ रु: 0.05% सालाना

1,50,000 करोड़ रु और अधिक: 0.03% सालाना

Auto Loan: 8 लाख पर बैंक वसूलते हैं 2.5-3 लाख ब्याज, लोन अवधि में ही SIP से करें नुकसान की भरपाई

ICICI प्रूडेंशियल पेंशन फंड्स

10,000 करोड़ रु तक: 0.09% सालाना

10,001-50,000 करोड़ रु: 0.06% सालाना

50,001-1,50,000 करोड़ रु: 0.05% सालाना

1,50,000 करोड़ रु और ज्यादा: 0.03% सालाना

पेंशन फंड्स द्वारा चार्ज की जाने वाली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस सभी स्कीम के तहत पेंशन फंड के कुल AUM पर होगी और रोजाना आधार पर लगाई जाती है. 

(स्टोरी: सुनील धवन)

Nps Pfrda